विधायक से रंगदारी मांगने वाला गया जेल, रंजीत महतो को ऋषि ने दिया था सिम

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर. बरुराज विधायक नंदकुमार राय से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगनेवाले रंजीत महतो को ऋषि ने फर्जी डाक्यूमेंट पर सिम उपलब्ध कराया था. पुलिस उसे उसके घर नगर थानाक्षेत्र के ब्राह्मणटोली मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. हत्याकांड के गवाह दिलीप महतो को फंसाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 5:31 AM

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर. बरुराज विधायक नंदकुमार राय से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगनेवाले रंजीत महतो को ऋषि ने फर्जी डाक्यूमेंट पर सिम उपलब्ध कराया था. पुलिस उसे उसके घर नगर थानाक्षेत्र के ब्राह्मणटोली मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

हत्याकांड के गवाह दिलीप महतो को फंसाने के लिए तैयार किये जा रहे जाल में खुद ही रंजीत फंस गया. पिछले साल फरवरी माह में रामपुर भेड़ियाही के पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार गुड्डू की हत्या मारपीट के दौरान हो गयी थी.

इस हत्याकांड में सुनील कुमार और उसका भाई नीरज आरोपित है. गवाही से रोकने के लिए रंजीत ने उसके नाम दिलीप के फर्जी डाक्यूमेंट के सहारे ऋषि कुमार से सिम खरीद लिया था. उक्त सिम से ही 25 जून की रात विधायक नंदकुमार राय से दस लाख की रंगदारी मांगी थी. कॉल करनेवाले ने अपना नाम जावेद बताया था. विधायक नंदकुमार राय ने इस मामले की जानकारी डीजीपी व एसएसपी को दिया था. इसके बाद मोतीपुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया. पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया. उसके बाद सर्विलांस टीम की जांच में सिम बेचनेवाले ऋषि का नाम भी सामने आ गया. पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version