बाल-बाल बचीं भोजपुरी नायिका कल्पना शाह

मुजफ्फरपुर: रविवार की देर शाम फिल्म शुटिंग से लौट रही भोजपुरी एक्ट्रेस बाल-बाल सड़क दुर्घटना में बची. उनके पांव में हल्की चोट आयी है, फिलहाल वे उनके फिल्म की पूरी यूनिट भगवानपुर के स्वर्ग होटल में रूकी है. फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार ने बताया की सभी लोग ठीक है, नायिका कल्पना शाह को थोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 5:31 AM
मुजफ्फरपुर: रविवार की देर शाम फिल्म शुटिंग से लौट रही भोजपुरी एक्ट्रेस बाल-बाल सड़क दुर्घटना में बची. उनके पांव में हल्की चोट आयी है, फिलहाल वे उनके फिल्म की पूरी यूनिट भगवानपुर के स्वर्ग होटल में रूकी है. फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार ने बताया की सभी लोग ठीक है, नायिका कल्पना शाह को थोड़ी चोट लगी है.

वहीं कल्पना शाह ने बताया की वह शाम को पंचदही से शुटिंग करके इनोवा गाड़ी से अपने यूनिट के सदस्यों के साथ होटल लौट रही थी. करीब सात बजे भगवानपुर गोलंबर के समीप इनकी गाड़ी के बीच के हिस्से को रगड़ते हुए एक ट्रक भाग चली. गाड़ी में इनके साथ इनके बड़े भाई ब्रजेश त्रिपाठी व फिल्म के राइटर अभय शर्मा थे. सभी लोग ठीक है.

गाड़ी के जिस साइड ये बैठी थी उसी ओर से ट्रक ने गाड़ी को रगड़ते हुए निकल गई. ठोकर लगने के बाद इन्हें चक्कर आने लगा, लेकिन गाड़ी में बैठे इनके भाई व फिल्म के लेखक ने इन्हें संभाला. कल्पना ने बताया कि आज उनका जन्मदिन था और वह यूनिट के साथ होटल में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने वाली थी. लेकिन इस घटना से उन्हें बहुत निराशा हुई है.

Next Article

Exit mobile version