प्लेटफाॅर्म तीन पर आयी ट्रेन, तालियों से स्वागत
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर तीन से रविवार ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. सुबह 10.40 पर पहुंची बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन का स्वागत डीआरएम एमके अग्रवाल ने ताली बजा कर किया. इसके बाद सुबह से लेकर देर रात तक ट्रेनों की अावाजाही प्लेट फार्म नंबर तीन पर जारी रही. दिन भर में […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर तीन से रविवार ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. सुबह 10.40 पर पहुंची बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन का स्वागत डीआरएम एमके अग्रवाल ने ताली बजा कर किया. इसके बाद सुबह से लेकर देर रात तक ट्रेनों की अावाजाही प्लेट फार्म नंबर तीन पर जारी रही.
दिन भर में आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पहले की तरह प्लेट फार्म से गुजरती रही. इस मौके पर एडीआरएम आरपी मिश्र, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, एसएस सुधीर सिंह मौजूद रहे. 23 मई को प्लेटफाॅर्म नंबर पर तीन को एप्रोन निर्माण के कारण बंद कर दिया गया था.
इसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन में थोड़ी कठिनाई हो रही थी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विभाग ने ट्रेनों का परिचालन प्लेट फार्म फार्म नंबर एक, दो चार से करवा रहे थे. लेकिन इस बीच थोड़ी बहुत परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ती थी. क्योंकि मुजफ्फरपुर जंक्शन बिजी रूट होने के कारण अक्सर आऊटर पर ट्रेनों को रोकना पड़ता था. लेकिन अब प्लेट फार्म नंबर तीन से गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से आऊटर पर रुकने की समस्या खत्म हो जाएगी. डीआरएम ने बताया कि यात्रियों को सुविधा के लिए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया है. अब बिना रोक-टोक के ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा.