जेल के भीतर फेसबुक चला रहे कुख्यात अपराधी ने डाली अंदर की तस्वीरें

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी जेल के अंदर से ही सोशल मीडिया को संचालित कर रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उस अपराधी ने जेल के अंदर की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया. जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के आतंक माने जाने वाले टुल्लु सिंह ने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 7:37 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी जेल के अंदर से ही सोशल मीडिया को संचालित कर रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उस अपराधी ने जेल के अंदर की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया. जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार के आतंक माने जाने वाले टुल्लु सिंह ने पहले अपनी तस्वीरों को जेल से ही फेसबुक पेज पर डाला. जब बात जगजाहिर हुई और मीडिया में तस्वीरें वायरल हुई तो टुल्लु सिंह ने उस पोस्ट को हटा दिया. मुजफ्फरपुर जेल में बंद टुल्लु सिंह पर हत्या, रंगदारी और अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड का रहने वाला टुल्लु सिंह खतरनाक अपराधी माना जाता है. फेसबुक पर तस्वीरों के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. टुल्लु सिंह ने जेल के अंदर सभी तस्वीरें काफी स्टाइल में खिचवाई है. तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि किसी ने कैमरे से तस्वीरें खींची है. टुल्लु सिंह पर जेल के अंदर भी आईबी की नजर है.

Next Article

Exit mobile version