13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा राय के कॉलेजों के छात्रों का नहीं हो पा रहा एडमिशन

मुजफ्फरपुर. टाॅपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेजों से पास हुए छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है. सीएलसी न मिलने के कारण छात्रों को यह परेशानी उठानी पड़ रही हैं. इसे लेकर आये छात्र विवि का चक्कर भी काट रहे हैं, लेकिन विवि अब तक इस मामले कोई निर्णय नहीं ले सका […]

मुजफ्फरपुर. टाॅपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेजों से पास हुए छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है. सीएलसी न मिलने के कारण छात्रों को यह परेशानी उठानी पड़ रही हैं. इसे लेकर आये छात्र विवि का चक्कर भी काट रहे हैं, लेकिन विवि अब तक इस मामले कोई निर्णय नहीं ले सका है. हालांकि, बीच में इस बात की चर्चा थी कि बीएड कॉलेज के तर्ज पर बच्चा राय के अन्य कॉलेजों के छात्रों को किसी दूसरे कॉलेज से टैग कर दिया जाये, लेकिन इस पर अब तक राजभवन व सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. इसकी वजह से विवि इस पर खामोश है.

कॉलेज सील होने की वजह से बढ़ी परेशानी : बच्चा राय के कॉलेज राजदेव राय लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज चेहरा कला वैशाली, सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज वसंतुपर वैशाली, ठाकुर रामचंद्र राम राजदेव राय लालगंज वैशाली कॉलेज सील है. विवि की ओर से इन कॉलेजों को टीआर और भेजा चुका था. लेकिन कॉलेज सील होने की वजह से छात्र विवि पहुंच रहे थे.

इस पर छात्रों को विवि में टीआर दिखाया गया है. कुछ छात्रों को विवि की ओर से डुप्लीकेट अंक पत्र भी जारी किया गया है. पीजी में एडमिशन के लिए परेशान छात्र प्रवीण ने बताया कि वह सियावती लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज से फिजिक्स आॅनर्स पास कर निकली है. लेकिन उसका एडमिशन पीजी में नहीं हो पा रहा है.

एक बार पीजी में इंट्रेस के लिए तिथि निकल चुकी है. दूसरी बार 13 जुलाई को फिर से पीजी में इंट्रेस के लिए तिथि निर्धारित कि गयी है. और 20 जुलाई एडमिशन की अंतिम तिथि है. इस बीच सीएलसी नहीं मिला तो एडमिशन संभव नहीं है. क्योंकि पीजी में एडमिशन के लिए सीएलसी का होना अनिवार्य है. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने इस मामले में छात्रों को कुछ दिन तक रूकने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें