पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की दोपहर काली अपाचे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये युवकों के पास से मिले बाइक के कागजात के फर्जी होने का संदेह है. ऑनर बुक पर अंकित बाइक मालिक के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करने पर पुलिस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:40 AM
मुजफ्फरपुर : नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की दोपहर काली अपाचे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये युवकों के पास से मिले बाइक के कागजात के फर्जी होने का संदेह है. ऑनर बुक पर अंकित बाइक मालिक के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करने पर पुलिस का शक और गहरा गया.पुलिस दाेनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
रुकने का इशारा करने पर भागने लगे थे युवक : नगर पुलिस प्रधान डाकघर के पास बाइक चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ब्रह्मपुरा की ओर से आ रही काली रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका. पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक तेजी से प्रधान डाकघर परिसर की ओर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर डाककर्मियों के सहयोग से दोनों युवकों को पकड़ लिया. बाइक को बरामद कर दोनों को थाने ले आयी. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम संतोष कुमार व शिवजी कुमार बताया. दोनों बोचहां के शरर्फुद्दीनपुर के रहने वाले हैं.
बरामद ऑनर बुक से संदेह गहराया : संतोष के पास से बरामद बाइक की ऑनर बुक को पुलिस फर्जी मान रही है. उक्त ऑनर बुक पर बाइक धारक का नाम अखिलेश कुमार, ग्राम-गंगापुर, पो प्रह्लादपुर अंकित है. बाइक वैशाली के हाजीपुर स्थित एक एजेंसी से खरीदी गयी है. वहीं संतोष ने इस बाइक को उदन झपहां के चंदन नामक युवक से खरीदने की बात पुलिस को बतायी है. उसने पुलिस को चंदन द्वारा दिया गया सेल लेटर भी उपलब्ध कराया है. ऑनर बुक पर अंकित बाइक धारक अखिलेश के संबंध में पूछे जाने पर जब उसने अनभिज्ञता जतायी तो पुलिस का शक और गहरा हो गया.