एनडीए में रहेंगे हम
मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व सीएम व ंिहदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद – जदयू गंठबंधन में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयास को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से उनका बेहतर संबंध है, एनडीए में है, और आगे भी एनडीए में ही रहेंगे. […]
मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व सीएम व ंिहदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजद – जदयू गंठबंधन में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयास को खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से उनका बेहतर संबंध है, एनडीए में है, और आगे भी एनडीए में ही रहेंगे. हम की ओर आयोजित मिलन समारोह में शिरकत करने सोमवार को शहर पहुंचे पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नजदीकी बढ़ने को लेकर हो रही चर्चा पर सफाई दी. कहा कि व्यक्तिगत संबंध में मिलना-जुलना लगा रहता है. अच्छे काम के लिए तारीफ करने में बुराई नहीं है.
इसका मतलब यह नहीं है कि वे उनके दल में शामिल होने जा रहे हैं. माड़ीपुर स्थित होटल सिमना में आयोजित मिलन कार्यक्रम लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शरीफुल हक समेत लोजपा के 25 कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम के समक्ष हम में शामिल हुए. मौके पर हम के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. शाम में पूर्व सीएम होटल में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुये.
लालू पर नरम, नीतीश पर गरम
मिलन समारोह में संबोधन के दौरान पूर्व सीएम ने जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गरीबों को आवाज देने वाला बता कर तारीफ की, वही सीएम नीतीश कुमार पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. मांझी ने वर्तमान सरकार के काम काज का आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ शराबबंदी का ंिढढ़ोरा पीट कर काम चलाया जा रहा है, जबकि अपराध बेलगाम है. बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और सरकार महिलाओं के सम्मान की बात कर रही है. अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई योजनाएं बनायी गयी थीं. कई योजनाओं पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन नीतीश – लालू की सरकार ने योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन अगर जनता उनकी पार्टी के हाथ में सत्ता सौंपेगी, तो उनकी सरकार में लिये गये 34 फैसले को लागू किया जायेगा. यही नहीं उनकी सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम बनाये जायेंगे, जिनमें एक दलित व एक मुसलिम समाज से होगा.