मुजफ्फरपुर.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (एमएमजीपीवाइ) के तहत 11वें चरण में अब तक कुल 825 आवेदन आये है. जबकि जिले में 1001 लक्ष्य था. आवेदन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. इसमें औराई 73, बंदरा 13, बोचहां 59, गायघाट 114, मुशहरी 85, कटरा 21, मीनापुर 86, मुरौल 9, सकरा 73, कांटी 25, कुढ़नी 64, मड़वन 27, पारू 21, साहेबगंज 50, मोतीपुर 55, सरैया 50 आवेदन आये हैं. सभी आवेदन प्रखंडों में बीडीओ के पास शॉट लिस्टिंग के लिए जायेंगे. जहां से क्रमवार सूची बनाकर एसडीओ के पास अंतिम चयन के लिए भेजी जायेगी. इसके बाद चयनित लाभुकों को गाड़ी खरीदकर अनुदान राशि के लिए आवेदन करेंगे. लाभुकों द्वारा गाड़ी खरीदने के बाद आये आवेदन के आधार पर अनुदान की राशि खाते में ट्रांसफर की जायेगी. जिले में एमएमजीपीवाई योजना का कुल लक्ष्य 2645 है, जिसमें से अब तक 1644 लाभुकों द्वारा गाड़ी खरीद की जा चुकी है. शेष बचे 1001 के लिए 11वें चरण में आवेदन लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है