सीतामढ़ी के जिला योजना पदाधिकारी का बयान
दो लाख घूस लेते पकड़े गये थे योजना पदाधिकारी विशेष निगरानी कोर्ट में 164 का दर्ज कराया बयान निगरानी के डीएसपी व इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप सरमस्तपुर में शराब के नशे में तीन गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव से तीन लोगों को शराब के नशे में पकड़ा […]
दो लाख घूस लेते पकड़े गये थे योजना पदाधिकारी
विशेष निगरानी कोर्ट में 164 का दर्ज कराया बयान
निगरानी के डीएसपी व इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप
सरमस्तपुर में शराब के नशे में तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव से तीन लोगों को शराब के नशे में
पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में जवाहर सिंह, राम भजन सिंह, बिशुन साह है. तीनों को उत्पाद की टीम ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद पकड़ा है. हाल के िदनों में शराब िबक्री व पीने के कई मामले सामने आए है. इसके बाद उत्पाद िवभाग की ओर से छापेमारी शुरू की गई है. इसी क्रम में िवभाग की टीम को सकरा में सफलता िमली है. डीएम ने भी इस संबंध में बैठक कर कड़े िनर्देश जारी िकए थे.