कुछ लोग अनशन पर भी बैठे. आखिर में प्रशासन ने भूमिहीनों को सरकारी जमीन की बंदोबस्ती का परचा दिये जाने तक अस्थायी तौर पर स्टेडियम परिसर में रहने की अनुमति दी थी, हालांकि अब वे लोग वहां फिर से झोपड़ियां बनाने लगे हैं. इससे प्रशासन के सिकंदरपुर मन व उसके आसपास के सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने की घोषणा पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं.
Advertisement
स्टेडियम में फिर बनने लगीं अवैध झोपड़ियां
मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में एक बार फिर अवैध झोपड़ियों का निर्माण शुरू हो गया है. इसे ले प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार ने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को पत्र लिख कर शिकायत की है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल की तैनाती नहीं होने के कारण अवैध झोपड़ियों के […]
मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में एक बार फिर अवैध झोपड़ियों का निर्माण शुरू हो गया है. इसे ले प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार ने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को पत्र लिख कर शिकायत की है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल की तैनाती नहीं होने के कारण अवैध झोपड़ियों के निर्मा ण को रोकना मुश्किल है. मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने या मार्गदर्शन देने की मांग की है.
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के निर्माण के लिये बीते माह पंडित नेहरू स्टेडियम में बने अवैध झोपड़ियों को प्रशासन ने हटाने का फैसला लिया था. काफी मशक्कत व हंगामे के बाद प्रशासन ने 161 झोपड़ियां हटा भी दी, लेकिन बाद में युवा शक्ति मोरचा के बैनर तले झोपड़ियों में रहनेवाले लोगों ने समाहरणालय में सात दिनों तक प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement