एलएस कॉलेज गेट के समीप हुई घटना: ऑटो ने मारा छात्र को धक्का
मुजफ्फरपुर : सड़क पर बेतरतीब परिचालित मालवाहक ऑटो ने लंगट सिंह कॉलेज के गेट पर एक छात्र को ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और ऑटो को क्षतिग्रस्त कर […]
मुजफ्फरपुर : सड़क पर बेतरतीब परिचालित मालवाहक ऑटो ने लंगट सिंह कॉलेज के गेट पर एक छात्र को ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मौके पर पहुंची काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और आक्रोशितो को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. तीन अस्पतालों में भी इलाज के बाद जब जब हालत नहीं सुधरी तो चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल छात्र को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मोतिहारी का पकड़ीदयाल निवासी छात्र प्रणव कुमार सदर थाना के गोबरसही में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे वह मिठनपुरा स्थित महिन्द्रा कोचिंग से पढ़ाई कर अपने डेरा गोबरसही लौट रहा था. जैसे ही वह लंगट सिंह कॉलेज गेट के समीप पहुंचा, तेज गति से आ रही एक मालवाहक ऑटो ने उसकी साईकिल में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उसका सिर फट गया. दुर्घटना के बाद ऑटो छोड़ चालक वहां से फरार हो गया. सड़क पर घायल पड़े छात्र को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने माड़ीपुर स्थित मां भवानी अस्पताल में भरती कराया.