profilePicture

अधिवक्ता उमेश कुमार लड़ेंगे स्नातक चुनाव

मुजफ्फरपुर: बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी श्री सिंह ने बुधवार को इमली चट्टी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा, उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य स्नातक बेरोजगारों को सम्मान जनक बेरोजगारी भत्ता दिलाना है.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:34 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी श्री सिंह ने बुधवार को इमली चट्टी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा, उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य स्नातक बेरोजगारों को सम्मान जनक बेरोजगारी भत्ता दिलाना है.

वहीं, विधि स्नातक अधिवक्ताओं के लिए विशेष निर्वाचन क्षेत्र व भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना है. उन्होंने कहा, मेरी उम्मीदवारी से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों में सन्नाटा छा गया है.

स्नातकों के बीच चरित्र निर्माण सबसे बड़ी चुनौती है. इसे स्वीकार कर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. इस दौरान अधिवक्ता ओएच खान, प्रो के ठाकुर, डॉ संगीता शाही, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश कुमार, बीके लाल, विजय शाही, राजीव रंजन, काजीम, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, राघवेंद्र कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version