कांवरियों के लिए मुकम्मल होगी व्यवस्था : डीडीसी
कांवरिया पथ में हो रहे निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश कांवरिया पथ, ठहराव स्थल व आस-पास के सभी वेपरों को अविलंब दुरुस्त करे बिजली, साफ-सफाई व कांवरिया पथ मरम्मती का काम शीघ्र करे पूरा खराब चापाकल, पानी टेप को अविलंब करे दुरुस्त ठहराव स्थल पर पानी की निकासी की करे […]
कांवरिया पथ में हो रहे निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश
कांवरिया पथ, ठहराव स्थल व आस-पास के सभी वेपरों को अविलंब दुरुस्त करे
बिजली, साफ-सफाई व कांवरिया पथ मरम्मती का काम शीघ्र करे पूरा
खराब चापाकल, पानी टेप को अविलंब करे दुरुस्त
ठहराव स्थल पर पानी की निकासी की करे पूरी व्यवस्था
मुजफ्फरपुर : कांवरियों को लेकर ठहराव स्थल पर पूरी मुकम्मल व्यवस्था होगी. कांवरियों को ठहराव स्थल पर किसी प्रकार की परेशानी हो इसकी तैयारी की जा रही है. पिछले साल ठहराव स्थल पर जितनी व्यवस्था की गयी थी उससे डेढ़ गुना अधिक व्यवस्था इस बार की जायेगी. उक्त बातें डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने श्रावणी मेला को लेकर ठहराव स्थल भ्रमण के बाद कही. रविवार की सुबह डीडीसी, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, एसडीओ पूर्वी के साथ रामदयालु नगर गुमटी पहुंचे.
जहां उन्होंने कांवरिया पथ और सड़क के दोनों किनारे की जगह को देखा. इसके बाद ठहराव स्थल आरबीटीएस होम्योपैथिक कॉलेज, आरडीएस कॉलेज व डीएन हाई स्कूल का निरीक्षण किया. जहां पानी टैब, शौचालय, स्नानागार बनने वाले स्थल को देखा. वहां इसकी वर्तमान स्थिति और कितनी व्यवस्था और करनी है इन सभी के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पूरी व्यवस्था अविलंब दुरुस्त करने को कहा.
इसके बाद डीडीसी कांवरिया के कतार को लेकर बैरिकेटिंग वाले स्थल को देखा, आने जाने वाले सभी रास्तों का भ्रमण किया. इसके मंदिर परिसर में जाकर तैयारी की पूरी स्थिति के बारे में जाना. कंट्रोल रूम सहित अन्य जानकारी ली. इसे लेकर पुन अगली बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इस दौरान गरीब स्थान मंदिर के पुजारी विनय पाठक, वार्ड पार्षद केपी पप्पू सहित पीएचइडी, आरसीडी, बिजली, नगर निगम के अधिकारी, अभियंता व कर्मी मौजूद थे.
नगर निगम को ठहराव स्थल से लेकर कांवरिया पथ के चारों ओर सफाई की जिम्मेवारी मिली. वहीं कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी वेेपरों को अविलंब दुरुस्त करे. वहीं जगह-जगह पर पानी टैंकर सहित अन्य सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया.
डीडीसी, नगर आयुक्त व एसडीओ ने कांवरिया ठहराव स्थल व सड़क का किया निरीक्षण
कांवरियों की सेवा के लिए समिति का गठन
कांवरिया सेवा समिति इस बार चारों सोमवारी को कांवरियों की सेवा करेगा. यह निर्णय रविवार को गोला रोड स्थित श्रीरामभजन आश्रम में समिति ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरिओम वाजपेयी ने कहा कि इसके लिए समिति का गठन किया गया. जिसके संरक्षक पंडित विनय पाठक, राज्य सभा सांसद अनिल सहनी, सांसद अजय निषाद, एमएलसी डॉ. संजय सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, साहित्यकार डॉ. शिवदास पांडेय व सेवईत वीणा देवी बनायी गयी हैं.
जबकि उपाध्यक्ष प्रो. अच्छेलाल पूर्वे, महेशचंद्र नारायण, महामंत्री बृजकिशोर सिंह, मंत्री ललन प्रसाद, संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, अंकेक्षक डीके पप्पू, विशिष्ट सदस्य लक्ष्मी प्रसाद, सुरेंद्र महतो, बिरजू प्रसाद, वार्ड पार्षद कपिला देवी आदि, व्यवस्थापक सदस्य धर्मवीर प्रसाद, सुरेश साह, मनोज कुमार, उमेश प्रसाद आदि सेवा में शामिल रहेंगे.