मोतीपुर: एनएच 28 मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप सोमवार की देर रात इंडिका कार की ठोकर से साइकिल सवार सेंदुआरी गजसिंह गांव के रामप्रवेश राय (20) व अभिषेक कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें गंभीर स्थिति में शहर के मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के दौरान रामप्रवेश राय की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, रामप्रवेश राय (20) व अभिषेक की पनसलवा चौक पर मोबाइल की दुकान है. सोमवार की रात दोनों एक ही साइकिल पर सवार हो गांव से दुकान पर सोने आ रहे थे. तभी अनियंत्रित इंडिका कार ने साइकिल में ठोकर मार दी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. वहां रामप्रवेश ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनेां के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बालू लदे ट्रक के धक्के से बाइक सवार चार युवक जख्मी
दूसरी घटना में कथैया थाना क्षेत्र के दिस्तौलिया चौक के समीप बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक की ठोकर से एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी ट्रक के नीचे फंस गये. ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. उनकी पहचान कथैया थाना के पगहियां निवासी मंटू सिंह, राजीव सिंह,मेघू सहनी व सचिंदर सहनी के रूप में की गयी. सूचना के बावजूद करीब दो घंटे विलंब से पुलिस के पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया जा सका.
जानकारी के अनुसार, चारों युवक पंडाल बनाने का काम करते हैं. सुबह वे पंडाल बनाने एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवलपुर गोदवारा गांव जा रहे थे. दिस्तौलिया मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने ठाेकर मार दी. गाड़ी सहित चारों युवक ट्रक के नीचे फंस कर करीब दो सौ मीटर तक घिसटते चले गये. इसके बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला. हालांकि खलासी अमित कुमार को लोगों ने दबोच लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
अमित पटना के ब्रह्मचारी मोहल्ले का रहने वाला है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. मोतीपुर-सरैया पथ को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. करीब दो घंटे बाद पुलिस पहुंची. पूर्व मुखिया शशिरंजन सिंह व अन्य ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद अपनी गाड़ी से सभी को मुजफ्फरपुर के प्रसाद हॉस्पिटल पहुंचाया. सभी की स्थिति नाजुक बनी है.
पिकअप की ठोकर से दो युवक जख्मी, एनएच जाम
एक अन्य घटना में मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास एनएच 28 पर सोमवार की देर रात पिकअप वैन की ठोकर से दो बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये. उनकी पहचान सेंदुआरी निवासी राजीव राय व मीनापुर के पानापुर निवासी श्यामबाबू राय के रूप में की गयी. स्थानीय स्तर पर चिकित्सा के बाद श्यामबाबू को रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहा. सूचना के एक घंटे बाद पहुंची मोतीपुर पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी. वे पुलिस पर कार्रवाई व पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष अभय सिंह के समझाने पर तकरीबन एक घंटे बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार राजीव व श्यामबाबू अपनी-अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे थे. तभी मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे दूध लदे पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी.