मंडप तैयार था, कार के लिए नहीं आयी बरात

मनियारी:दहेज लोभी दूल्हे, उसके भाई व पिता की वजह से शादी की तैयारियां धरी रह गयीं. मामला मनियारी के मरीचा गांव का है. लड़की के पिता ने पांच लाख नगद समेत साढ़े आठ लाख का सामान दूल्हे पक्ष को दे दिया था, लेकिन शादी के दिन दूल्हे के पिता ने कार की मांग कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:54 AM
मनियारी:दहेज लोभी दूल्हे, उसके भाई व पिता की वजह से शादी की तैयारियां धरी रह गयीं. मामला मनियारी के मरीचा गांव का है. लड़की के पिता ने पांच लाख नगद समेत साढ़े आठ लाख का सामान दूल्हे पक्ष को दे दिया था, लेकिन शादी के दिन दूल्हे के पिता ने कार की मांग कर दी और लाख मिन्नतों के बाद भी बरात लेकर नहीं आये. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, जो इस पर आगे कार्रवाई करेगी. मनियारी थाने में रजी अहमद की ओर से जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

उसके मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी निकहत परवीन की शादी वैशाली के लालगंज के कमालपुर गांव में रहनेवाले तौशीफ आलम से तय की थी. शादी से पहले उन्होंने पांच लाख रुपये नगद व 3.50 लाख रुपये के फर्नीचर तौशीफ के घर पहुंचा दिये थे और घर पर शादी की तैयारियों में जुट गया था. 10 जुलाई को बरात आनी थी. बारिश का मौसम होने की वजह से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था, ताकि बरातियों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो. पकवान बन रहे थे. शादी के लिए होनेवाली रस्में चल रही थीं. इसी बीच दिन में 10 बजे तौशीफ के पिता मो अकील ने रजी अहमद को फोन किया और कहा कि चार पहिया वाहन चाहिए. अगर कार नहीं मिली, तो वह बरात लेकर नहीं आयेंगे. ये बात सुन कर रजी अहमद हैरान हो गये और उन्होंने परिजनों व रिश्तेदारों से सलाह की.

प्राथमिकी में रजी ने लिखा है कि वो दिन में ही अकील से मिलने के लिए पहुंच गये, जहां पर दूल्हा तौशीफ आलम, उसका भाई व उनके पिता के सामने आरजू मिन्नत की. कार नहीं दे पाने की बात बतायी, लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं थे. हार कर वो वहां से लौट आये, लेकिन उनके मन में था कि बरात आ सकती है. हमने पूरी तैयारी कर रखी थी. स्टेज बना हुआ था, लेकिन बरात नहीं आयी.
रजी ने लिखा है कि उनके रिश्तेदारों के साथ गांव के लोग इस घटना से दुखी हुए. सब लोगों से बात करने के बाद हमने मामले में न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने बताया कि हम लोगों के यहां मटकोर के दिन लड़की के उबटन आदि की रस्म पूरी हो गयी थी. घर में शहनाई बज रही थी, लेकिन लड़केवालों की मांग से सब धरा रह गया. रजी अहमद ने मामले में पांच लोगों को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version