आधे शहर की बत्ती रहेगी गुल,14 फीडर शट डाउन
मुजफ्फरपुर : शहर के आधी आबादी को शुक्रवार को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. ट्रांसमिशन लाइन के मेटेनेंस के लिए 14 फीडर को शट डाउन में रखा जायेगा. फीडरों को एक घंटे से लेकर सात घंटे तक बंद रखा जायेगा. कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एवी केबुल लगाने व अन्य […]
मुजफ्फरपुर : शहर के आधी आबादी को शुक्रवार को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा. ट्रांसमिशन लाइन के मेटेनेंस के लिए 14 फीडर को शट डाउन में रखा जायेगा. फीडरों को एक घंटे से लेकर सात घंटे तक बंद रखा जायेगा. कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एवी केबुल लगाने व अन्य मेटेनेंस कार्य के लिए फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
फीडर ऑफ-ऑन टाइम बाधित इलाके
नया टोला पूर्वाह्न 11-4 बजे नया टोला, गन्नीपुर,
पंखा टोली, चंद्र लोक चौक
बेला फीडर अपराह्न 1-2 बजे बेला, मिस्कॉट, चंदवारा
टाउन वन शहरी पूर्वाह्न 10.30- 5 बजे रामदयालु
टाउन टू पूर्वाह्ण 10:30-5 बजे मोतीझील
कांटी खबड़ा फीडर पूर्वाह्ण 11:00-दो बजे कांटी व खबड़ा के
आसपास के क्षेत्र
अघोरिया बाजार अपराह्ण 11:00-3 बजे अघोरिया बाजार
सिकंदरपुर पूर्वाह्ण 10-5 बजे सिकंदरपुर
अघोरिया बाजार 11 केवी पूर्वाह्ण 11-5 बजे आमगोला चौक
जीरोमाइल पूर्वाह्ण 10-5 बजे प्रभात नगर
रेवा पूर्वाह्ण 10-5 बजे पेट्रोल पंप के सामने का
मोहल्ला
हॉस्पिटल पूर्वाह्ण 10-5 बजे वैष्णो देवी मंदिर के सामने
अघोरिया बाजार पूर्वाह्ण 10-5बजे जकारी कॉलोनी
बेला टाउन पूर्वाह्ण 10-5 बजे बेला गांव
बेला टाउन पूर्वाह्ण 10-5 बजे लेप्रोसी मिशन चौक