विवि के डीओ पर मारपीट का मुकदमा
मुजफ्फरपुर : पारू थाना क्षेत्र के मोती छपड़ा निवासी व एलएस कॉलेज के छात्र विक्की कुमार ने दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें बीआरए बिहार विवि के विकास पदाधिकारी डॉ कल्याण झा व बड़का बलुआ निवासी ऋतु रंजन कुमार सहित पांच अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया है. […]
मुजफ्फरपुर : पारू थाना क्षेत्र के मोती छपड़ा निवासी व एलएस कॉलेज के छात्र विक्की कुमार ने दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें बीआरए बिहार विवि के विकास पदाधिकारी डॉ कल्याण झा व बड़का बलुआ निवासी ऋतु रंजन कुमार सहित पांच अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए एसीजेएम उदय प्रताप सिंह के न्यायालय में भेजा है.
विक्की कुमार आरोप लगाया है कि मैं एलएस कॉलेज का छात्र हूं.
विकास पदाधिकारी के कार्यों से संबंधित रिपोर्ट की मांग लोक सूचना पदाधिकारी से की थी. इस संबंध में विकास पदाधिकारी ने मुझे फोन कर चार जुलाई को विवि स्थित अतिथि भवन बुलाया था. वहां आने पर विकास पदाधिकारी हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे व हाॅकी स्टिक से मारपीट करने लगे. वहीं कल्याण कुमार झा ने अतिथि भवन का गेट बंद कर अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर मुझे सटा दिया. सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिया. और बोलें कि इसकाे अब सूचना मिल गया. वही आरोपी ऋितुरंजन कुमार ने मेरे पाॅकेट से 600 रुपये निकाल लिये.