रास्ते के विवाद में दो गुट भिड़े बालू घाट में हुई घटना

मुजफ्फरपुर : बालू घाट मुहल्ले में शनिवार की दोपहर रास्ते के विवाद में दो गुट भिड़ गये. इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाबत दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:32 AM

मुजफ्फरपुर : बालू घाट मुहल्ले में शनिवार की दोपहर रास्ते के विवाद में दो गुट भिड़ गये. इसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाबत दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट और लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.

एक पक्ष के विजय कुमार सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार दोपहर पड़ोसी विजय ओझा घर के सामने कचरा फेंक रहा था. विजय का आरोप है कि उसकी पत्नी मंजू सिंह ने कचरा डालने का विरोध किया तो विजय ओझा गाली-गलौज करने लगा. गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा. शोर सुनकर जब वह पत्नी को बचाने गया तो आरोपी का बेटा चुन्नू ओझा ने चाकू से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया.
जब तक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले आरोपियों ने गले से चेन व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के विजय ओझा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शनिवार दोपहर करीब बारह बजे पड़ोसी विजय सिंह, बबलू सिंह व मंजू देवी आठ-दस अज्ञात आदमी के साथ घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने लगे. विजय का आरोप है कि आरोपित बचाने आयी पत्नी सरिता देवी को मारपीट करने लगा. विरोध करने पर दोनों नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट करने लगे. स्थानीय लोग जब तक जुटते इससे पूर्व सभी आरोपित करीब हजार रुपये का आभूषण छीनकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version