इंटर की छात्रा का फरजी फेसबुक एकाउंट बना डाल रहा था अश्लील फोटो, हो गयी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : सोशल साइट फेसबुक पर इंटर की एक छात्रा का फरजी फेसबुक एकाउंट बनाया और फिर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट करने लगा. मामला सामने आया, तो पीड़िता के पिता ने मुजफ्फरपुर के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी है और वो एकाउंट बनानेवाले की […]
मुजफ्फरपुर : सोशल साइट फेसबुक पर इंटर की एक छात्रा का फरजी फेसबुक एकाउंट बनाया और फिर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट करने लगा. मामला सामने आया, तो पीड़िता के पिता ने मुजफ्फरपुर के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी है और वो एकाउंट बनानेवाले की तलाश में जुट गयी है. इसके लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. पीड़ित छात्रा मोतीपुर इलाके में अपने नाना के यहां रह कर पढ़ती है.
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के पीपरा की रहनेवाली एक छात्र अपने ननिहाल मोतीपुर रह कर पढ़ाई करती है. पिछले तीन साल से वह नाना के यहां रह रही है. मैट्रिक के बाद उसने इंटर में एडमिशन लिया है. इसी बीच पता चला किÂबाकी पेज 15 पर
इंटर की छात्र
उक्त छात्रा नाम पर किसी ने फरजी फेसबुक एकाउंट बना दिया है, जिस पर अश्लील तसवीरें डाली जा रही हैं.
पीड़ित छात्रा के पिता को इसके बारे में उनके एक परिचित ने बताया, तो वो महिला थाने पहुंचे और यहां उन्होंने पूरी घटना के बारे में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी को बताया. उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इसमें अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि फेसबुक एकाउंट किसने बनाया है. इसकी छानबीन की जा रही है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. पहले दिन एकाउंट बनानेवाले का पता नहीं चल पाया है. महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि विशेषज्ञ की मदद से हम एकाउंट बनानेवाले की जल्दी ही पहचान कर लेंगे और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
चार मामलों में गिरफ्तारी नहीं
मुजफ्फरपुर. फेसबुक पर फरजी अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करने के पिछले चार मामलों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये मामले नगर, महिला व काजी मोहम्मदपुर थाने में दर्ज हैं.
अब होगी गिरफ्तारी, पीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मामला चार : अहियापुर थाना के दसवीं क्लास की छात्रा का फेसबुक पर फरजी अकाउंट बनाया. उस पर अश्लील तसवीरें डाली जाने लगीं. पता चला तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई.