जिले के कई बीइओ चलाते हैं घर से कार्यालय

मुजफ्फरपुर : जिले के कई बीइओ अपने आवास से ही कार्यालय चलाते हैं. उनसे मिलने के लिए शिक्षकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो पाता और शिक्षक प्रतिनिधियों ने जब डीइओ एसएन कंठ के सामने ही बीइओ को उनकी कार्यशैली को लेकर घेरा, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:21 AM

मुजफ्फरपुर : जिले के कई बीइओ अपने आवास से ही कार्यालय चलाते हैं. उनसे मिलने के लिए शिक्षकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो पाता और शिक्षक प्रतिनिधियों ने जब डीइओ एसएन कंठ के सामने ही बीइओ को उनकी कार्यशैली को लेकर घेरा, तो उनकी बोलती बंद हो गयी.

डीइओ ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी डीपीओ व बीइओ की बैठक मंगलवार को विद्या बिहार स्कूल में बुलायी थी, जिसमें टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (टीएसयूएनएसएस) के प्रतिनिधि भी थे. डीइओ एसएन कंठ ने संघ की सभी मांगों को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया और इसके लिए सभी बीइओ को कड़े निर्देश दिये. संघ के जिला महासचिव गणेश सिंह ने वेतन विसंगति व विलंबित वेतन को लेकर सभी प्रखंडों के बीइओ को जिम्मेदार बताया.
डीइओ निर्देशित किया है कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिये संबंधित छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड की कॉपी विभाग को उपलब्ध करा दें.
इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क करके आधार कार्ड की कॉपी ले लें.

Next Article

Exit mobile version