खोखरा से बच्चे का अपहरण कर मंगवाता था भीख
छह माह पहले लाया था छपरा स्टेशन से ढाई वर्ष पूर्व सात वर्षीय बच्चे का हुआ था अपहरण कल्याणपुर : बच्चे का अपहरण कर पहले भीक्षाटन कराया और जब पुलिस व परिजनों को भनक लगी तो मुक्त कर दिया गया. घटना कल्याणपुर थाना के खोखरा गांव की है. उक्त गांव से 24 अप्रैल 2014 को […]
छह माह पहले लाया था छपरा स्टेशन से
ढाई वर्ष पूर्व सात वर्षीय बच्चे का हुआ था अपहरण
कल्याणपुर : बच्चे का अपहरण कर पहले भीक्षाटन कराया और जब पुलिस व परिजनों को भनक लगी तो मुक्त कर दिया गया. घटना कल्याणपुर थाना के खोखरा गांव की है. उक्त गांव से 24 अप्रैल 2014 को अनिता देवी के पुत्र धीरज (7) का अपहरण आम के बगीचा से किया गया. कांड भी अंकित हुआ. बच्चे की खोज में पुलिस व परिजन परेशान रहे. इस बीच पकड़ीदयाल थाना के परसा करोड़ी टोला में धीरज के होने की सूचना पर सोमवार की शाम परिजन पहुंचे. पहले तो बच्चे के लिए नोंक-झोक हुआ. बाद में पकड़ीदयाल पुलिस के हस्तक्षेप से बच्च मुक्त हुआ,
जिसका नाम बदल कर टुनटुन रखा गया था. बच्चा रखने वाली पूनम देवी का ढाका करोड़ी बस्ती में जमीन भी है. पूनम कहती है कि बच्चा को छपरा स्टेशन पर रोते हुए देखा तो यहां 6 माह पहले लाया. इधर धीरज की मां बच्चे से भीख मंगवाने का आरोप पूनम पर लगाती है, और कहती है कि ये लोग घूमंतू जाति के है. छपरा बच्चा कैसे चला गया परसा में बच्चा होने की सूचना खोखरा के खोदा मिंया के बेटी ने दी, जिसकी शादी उक्त गांव में हुई है. इधर थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने भिक्षाटन से इंकार करते हुए कहा कि पूनम छपरा से लायी थी जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है, और भिक्षाटन मामले की जांच की जा रही है.