इस क्रम में राजखंड गांव में उजले रंग की अपाची बाइक लगाकर एक व्यक्ति घर के काम निबटा रहे था. पीड़ित ने उसे देख कहा कि यही है लुटेरा और यही है बाइक. इसपर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उससे पुलिस की नोकझोंक हुई. वह बता रहा था कि अपने ससुर को छोड़कर लौट रहा है. बावजूद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष जंगो राम ने कहा कि संदिग्ध के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. बैंक के सीसीटीवी का फुटेज भी देखा गया है. हालांकि हिरासत में लिये गये व्यक्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. छानबीन की जा रही है.
Advertisement
बैंक गेट पर ग्राहक से 50 हजार की लूट
औराई : औराई स्थित स्टेट बैंक से रुपये लेकर निकले एक ग्राहक से गुरुवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने 50 हजार रुपये भरा झोला छीन लिया. सरेआम होती इस घटना से लोग भौचक थे. लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटायी. देखते ही देखते बदमाश नजरों से ओझल […]
औराई : औराई स्थित स्टेट बैंक से रुपये लेकर निकले एक ग्राहक से गुरुवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने 50 हजार रुपये भरा झोला छीन लिया. सरेआम होती इस घटना से लोग भौचक थे. लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटायी. देखते ही देखते बदमाश नजरों से ओझल हो गये. पीड़ित की पहचान पर एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर भलुरा पंचायत के मिसरौलिया निवासी बुजुर्ग अहमद रजा ने पुलिस में शिकायत की है.
अहमद रजा ने बताया कि उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवक उनके नजदीक आये और रुपये भरा झोला झपट लिया. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया. उन्होंने थाने को सूचना दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष जंगो राम, दारोगा आरीज एहकाम व रामनारायण शर्मा सदल बल पहुंचे. बदमाशों के भागने की दिशा में काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement