नेपाल में दी जा रही ट्रेनिंग, बिहार के रास्ते यूपी भेजे जा रहे आतंकी!

मुजफ्फरपुर: बांग्लादेश मूल के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजहिद्दीन (जेयूएम) व हरकत-उल-जेहादी (एचयूजे) से देश को खतरा है. दोनों संगठन भारतीय युवकों को फांस कर उन्हें पहले नेपाल में प्रशिक्षण देते हैं, फिर बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश भेज देते हैं. वहां से ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 9:19 AM
मुजफ्फरपुर: बांग्लादेश मूल के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजहिद्दीन (जेयूएम) व हरकत-उल-जेहादी (एचयूजे) से देश को खतरा है. दोनों संगठन भारतीय युवकों को फांस कर उन्हें पहले नेपाल में प्रशिक्षण देते हैं, फिर बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश भेज देते हैं. वहां से ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं.
इस अभियान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ भी उनकी मदद कर रही है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद सरकार ने मुजफ्फरपुर सहित सूबे के कई जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख कर अलर्ट किया है. उन्हें इसे रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने के साथ ऐसी सूचना मिलने पर उसे शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों को बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश भेजने के लिए एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसका बेस फिलहाल बिहार के पूर्णिया में है. रैकेट के अधिकांश सदस्य वही लोग हैं, जो पूर्व में मालदा (पश्चिम बंगाल) में आइएसआइ के साथ काम कर चुके हैं. सुरक्षाबलों ने इनकी नेपाल में स्थित आतंकी संगठन के सदस्यों के साथ हुई टेलीफोनिक बातचीत को रिकॉर्ड भी किया है. बताया जाता है कि इस काम के एवज में आइएसआइ मोटी रकम देता है, जिसे उनके नेपाल में स्थित बैंक खाते में डाल दिया जाता है. यही एजेंट आतंकियों को भारत में प्रवेश के लिए जरूरी कागजात भी उपलब्ध कराते हैं.

Next Article

Exit mobile version