बिहार : मुजफ्फरपुर में मुखिया के साथ गैंगरेप का प्रयास, विरोध करने पर पीटा
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरमें सरैया थाना क्षेत्र में मुखिया के साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया. इसमें आरोप उपमुखिया व उनके समर्थकों पर लगा है. विरोध करने पर आरोपितों ने मुखिया के साथ मारपीट की, जिसमें वो जख्मी हो गयीं. उनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मुखिया के बयान पर पुलिस ने मामले […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरमें सरैया थाना क्षेत्र में मुखिया के साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया. इसमें आरोप उपमुखिया व उनके समर्थकों पर लगा है. विरोध करने पर आरोपितों ने मुखिया के साथ मारपीट की, जिसमें वो जख्मी हो गयीं. उनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मुखिया के बयान पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इनमें कहा गया है कि उन्हें बचाने आये लोगों पर भी आरोपितों ने हमला किया, जिसमें दो अन्य लोग भी जख्मी हुये हैं.
पुलिस को दिये बयान में मुखिया ने कहा है कि बुधवार की रात हमने अपनी बेटी को कमरे में सुला दिया. इसके बाद बरामदे में आकर सो गयी. इसी दौरान उपमुखिया प्रमोद राय, बबलू राय समेत पांच लोग जबरन उनके घर में घुस आये. इन लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म करने को कोशिश की. मैंने चिल्लाना शुरू किया, तो मेरी बेटी भी जाग गयी. इस बीच उक्त आरोपितों ने मेरा मुंह दबा दिया. इसकी वजह से मैं शोर मचाते हुये घर के बाहर नहीं भाग सकी.
मुखिया ने अपने बयान में आगे कहा है कि मेरी बेटी ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपित भाग गये, लेकिन कुछ देर बाद फिर वापस आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. इस बार आसपास के लोग भी बचाने के लिए मौके पर पहुंच गये, तो आरोपितों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. वहीं, मुखिया को जख्मी हालत में इलाज के लिए मेडिकल लाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही मुखिया के बयान के आधार पर भी मामले को देखा जा रहा है. पीड़ित मुखिया के पति का निधन हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से भी विवाद रहा है.