बिहार : चोरी का आरोप लगा दलित युवकों को पहले पीटा, फिर जबरन पिलाया पेशाब

मुजफ्फरपुर : बिहारकेमुजफ्फरपुर में दलित युवकों के साथ पिटाई और अमानवीयकृत्य का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुजफ्फकरपुर के पारू की है. जहां बाबू टोला में बुधवार की रात महायज्ञ देखने आये दलित युवकों के साथपहले बेरहमी से मारपीटकियागया.बाद में दबंगो में मुंह मेंजबरन पेशाब कर दिया. दोनों पीड़ित रिश्ते में जीजा और साला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 12:52 PM

मुजफ्फरपुर : बिहारकेमुजफ्फरपुर में दलित युवकों के साथ पिटाई और अमानवीयकृत्य का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुजफ्फकरपुर के पारू की है. जहां बाबू टोला में बुधवार की रात महायज्ञ देखने आये दलित युवकों के साथपहले बेरहमी से मारपीटकियागया.बाद में दबंगो में मुंह मेंजबरन पेशाब कर दिया. दोनों पीड़ित रिश्ते में जीजा और साला बताए जाते हैं.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक दोनों को बाइक चोरी के आरोप में कई लोगों ने बेरहमी से पीटा. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है.जिसमें मुखिया के पति समेतग्यारह लोगों को आरोपित किया गया है. पारू थाने ने मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपी पीड़ित युवक पारू चौधरी टोला गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र राजीव कुमार पासवान और इसके ममेरा जीजा सदर थाना हाजीपुर के दोबहटी गांव निवासी मुन्ना पासवान हैं.

पीड़ित राजीव कुमार पासवान की मां सुनीता देवी नेइसको लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पीड़ित के मुताबिक उसका पुत्र राजीव कुमार अपने ममेरा जीजा के साथ बाबू टोला में यज्ञ देखने गया था. इसी बीच बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए बाबू टोला के ही मुकेश ठाकुर, सुमन ठाकुर, रोशन ठाकुर समेत दस लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. उसके बाद मुकेश ठाकुर ने पुत्र व दामाद के मुंह में पेशाब करवाया.

Next Article

Exit mobile version