पीजी के छात्रों पर नहीं हो सका कोई निर्णय

मुजफ्फरपुर: पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों पर विवि कोई निर्णय शुक्रवार को नहीं ले सका. ऐसे में अब यह तय हाे गया है कि जो छात्र तीन पेपर में फेल हैं, वे सेकेंड सेमेस्टर का फार्म नहीं भर सकेंगे. राजभवन की ओर से यह स्पष्ट तौर से बता दिया गया है कि ग्रेस का प्रावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:47 AM
मुजफ्फरपुर: पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों पर विवि कोई निर्णय शुक्रवार को नहीं ले सका. ऐसे में अब यह तय हाे गया है कि जो छात्र तीन पेपर में फेल हैं, वे सेकेंड सेमेस्टर का फार्म नहीं भर सकेंगे. राजभवन की ओर से यह स्पष्ट तौर से बता दिया गया है कि ग्रेस का प्रावधान पूरी तरह से बंद है. ऐसे में पांच नंबर ग्रेस मार्क देने का सवाल ही नहीं उठता है. विवि ने शुक्रवार को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. फिलहाल विवि के इस निर्णय से पीजी छात्रों में काफी नाराजगी है. इस मुद्दे छात्र आंदोलन के मूड में हैं.
चार विषयों की कॉपियों की होनी है रीटोटलिंग
विवि पीजी की इकोनाॅमिक्स, साइकोलॉजी, भूगोल और काॅमर्स की कॉपियों की दूसरी बार जांच करायेगा. इन विषयों में काफी छात्रों को फेल कर दिया गया है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी इन्हीं विषयों में है. विवि चाहता है कि जो छात्र एक-दो नंबरों से फेल हैं, उनकी कॉपियों की दुबारा जांच कर उन्हें पास कर दिया जाये, जिससे 27 जुलाई तक उनका फार्म भराया जा सके. इसके अलावा कई ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें 70-30 और 80-20 के चक्कर में फेल कर दिया गया है. ऐसे शिक्षकों को विवि बचा रही है. क्योंकि विवि ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही यह साफ तौर पर बता दिया था कि इस बार परीक्षा 70-30 पर होगी. लेकिन कई शिक्षकों ने 80-20 पर परीक्षा लेकर छात्रों को फेल कर दिया गया.
पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तीन अगस्त से होगी
विवि ने पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. विवि का सत्र अभी करीब एक साल लेट चल रहा है. अबतक पीजी के सभी सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन केवल एक ही सेमेस्टर की परीक्षा विवि करा सका है. तीन अगस्त से शुरू हुई परीक्षा 23 अगस्त तक चलेगी. विवि ने परीक्षा के लिए दो ग्रुप बनाये हैं. पहले ग्रुप में ए, सी, इ, जी और दूसरे ग्रुप में बी, डी, एफ, एच है. पहले ग्रुप की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी. दूसरे ग्रुप की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
ग्रुप में शामिल विषय
ए- हिस्ट्री, बी- पॉलीटिकल साइंस, सी- इकोनाॅमिक्स, केमिस्ट्री, डी- फिजियोलॉजी, फिलासपी, इ- सोसियोलॉजी, अंग्रेजी, फिजिक्स, बॉटनी, संस्कृत, एफ- होम साइंस, हिंदी, जी- भूगोल, काॅमर्स, बंगाली, एच- मैथ, जूलॉजी, इलेक्ट्राॅनिक्स, उर्दू, परसियन, संगीत, मैथिली,
ग्रुप पेपर पांच पेपर छह पेपर सात पेपर आठ
ए व बी तीन अगस्त अाठ अगस्त 13 अगस्त 20 अगस्त
सी व डी चार अगस्त 10 अगस्त 16 अगस्त 21 अगस्त
इ व एफ पांच अगस्त 11 अगस्त 17 अगस्त 22 अगस्त
जी व एच छह अगस्त 12 अगस्त 19 अगस्त 23 अगस्त

Next Article

Exit mobile version