15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों की पिटाई को लेकर मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में दो दलितों की बुरी तरह पिटाई और उनमें से एक के मुंह में पेशाब कर दिये जाने के आरोप लेकर पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है जबकि पुलिस ने अपने सूपरविजन रिपोर्ट में पीड़ित के मुंह में पेशाब किये जाने की बात से इनकार किया […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में दो दलितों की बुरी तरह पिटाई और उनमें से एक के मुंह में पेशाब कर दिये जाने के आरोप लेकर पारू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है जबकि पुलिस ने अपने सूपरविजन रिपोर्ट में पीड़ित के मुंह में पेशाब किये जाने की बात से इनकार किया है.

मुंह में पेशाब करने का लगाया था आरोप

पीड़ितों में से एक राजीव कुमार पासवान की मां ने गुरुवार की बाबूराम गांव की इस घटना को लेकर पारू थाना में एक पंचायत प्रमुख के पति मुकेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ कल प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में एक मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में अपने पुत्र को पीटे जाने के साथ उनके पुत्र के मुंह में पेशाब कर दिये जाने का आरोप लगाया गया है.

मुंह में पेशाब किये जाने की पुष्टि नहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस अधिकारी मदन कुमार आनंद की सूपरविजन रिपोर्ट में दलितों की पिटाई के आरोप को सही पाया गया पर मुंह में पेशाब किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं मुकेश ठाकुर ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तैयार हैं. दूसरे पीड़ित दलित का नाम मुन्ना पासवान है जो कि राजीव कुमार पासवान का मित्र है. दोनों पारू थाना अंतर्गत मठिया गांव के निवासी हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार

पारु थाना अध्यक्ष शाहनवाज ने बताया कि इस मामले में आरोपित किये गये 11 लोगों में दो सुमन ठाकुर और मुनचुन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें