सुबह में हटाया, शाम में फिर टंगा बैनर-पोस्टर
महज खानापूर्ति साबित हुई नगर निगम की कार्रवाई नगर आयुक्त ने पैसे लेकर बैनर-पोस्टर टंगवाने वाले कर्मी को चिह्नित कर एफआइआर का दिया आदेश मुजफ्फरपुर : नगर निगम शहर में लगे अवैध बैनर-पोस्टर एक तरफ से हटा रहा है, वहीं दूसरी ओर से कुछ बिचौलिये किस्म के निगमकर्मी इसे पुन: टंगवा रहे हैं. इसका खुलासा […]
महज खानापूर्ति साबित हुई नगर निगम की कार्रवाई
नगर आयुक्त ने पैसे लेकर बैनर-पोस्टर टंगवाने वाले कर्मी को चिह्नित कर एफआइआर का
दिया आदेश
मुजफ्फरपुर : नगर निगम शहर में लगे अवैध बैनर-पोस्टर एक तरफ से हटा रहा है, वहीं दूसरी ओर से कुछ बिचौलिये किस्म के निगमकर्मी इसे पुन: टंगवा रहे हैं. इसका खुलासा शनिवार की सुबह जब शहर के चौक-चौराहा व सड़कों से बैनर-पोस्टर हटाने निकली नगर निगम टीम ने ही किया है. दूसरे दिन भी अभियान चलाकर बैनर-पोस्टर हटाया गया, लेकिन विज्ञापन शाखा प्रभारी उमेश कुमार ने इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को सौंप दी है. इसमें कहा है कि शुक्रवार को जहां-जहां से बैनर-पोस्टर हटाया गया था,
शनिवार को फिर से वहां टांग दिया गया है. जब बैनर-पोस्टर टांगने वाले कोचिंग संस्थान व प्रतिष्ठान से संपर्क किया गया तो बताया गया कि वे लोग निगम के विज्ञापन का काम देखने वाले एक कर्मचारी को पैसे देकर टंगवाये हैं. नगर आयुक्त ने उक्त कर्मचारी को चिह्नित करते हुए उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.