बाबा दूधनाथ मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे राजस्व मंत्री

मुशहरी. बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद‍्घाटन रविवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा करेंगे. हालांकि मणिका महंथ हाट से से छपरा मंदिर तक की निर्माणाधीन सड़क कांवरियों के लिए दुर्गम बनी है. संवेदक ने इस मार्ग में गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है. मनियारी से आने वाली सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 8:47 AM
मुशहरी. बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद‍्घाटन रविवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा करेंगे. हालांकि मणिका महंथ हाट से से छपरा मंदिर तक की निर्माणाधीन सड़क कांवरियों के लिए दुर्गम बनी है. संवेदक ने इस मार्ग में गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है. मनियारी से आने वाली सड़क की हालत भी ठीक नहीं है. बाबा दूधनाथ कांवरिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने भी कुव्यवस्था पर नाराजगी जतायी है.
श्रावणी मेला की तैयारी पूरी. बंदरा. प्रखंड के प्राचीन ऐतिहासिक बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर मतलुपुर के प्रांगण में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर प्रांगण में तैयारी की समीक्षा को ले शनिवार को डा गोपाल जी त्रिवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए. इस वर्ष भी कांवरियों के लिए मंदिर परिसर में निःशुल्क दवा, गर्म पानी व चाय की व्यवस्था की गई है.
परिसर से पिलखी पुल तक एक दर्जन जगहों पर कांवरिया शिविर लगाया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से न्यास समिति द्वारा पियर थाना तथा हत्था ओपी पुलिस को सूचना दी गई है. न्यास समिति के अध्यक्ष डा त्रिवेदी ने बताया कि सुल्तानगंज, सिमरिया व पहलेजा से जल बोझ कर कांवरिया बाबा खगेशवरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं.
न्यास समिति के सदस्यों में राम देव सहनी, सुखदेव राय, सभी मुखिया, पंसस, एव जिला परिषद सदस्य से मंदिर विकास कोष में सहयोग करने के साथ ही श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रतिनिधियों को सहयोग करने के लिए कहा गया. वहीं सुरक्षा व कांवरीयों की मदद के लिए 100 भोलंटियर को दायित्व सौंपा गया है. बैठक में राम कुमार त्रिवेदी, ललन कुमार त्रिवेदी, सुरेंद्र पासवान, गणेश झा, राजन झा, बैजनाथ पाठक, कृष्ण कुमार चौधरी अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version