चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

मुजफ्फरपुर : 25 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फकुली ओपी से लेकर गरीब स्थान मंदिर तक पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व सिपाही की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के लिहाज से छह जगहों पर वाॅच टावर और गरीबनाथ मंदिर गेट से लेकर सकरी सरैया तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 8:47 AM
मुजफ्फरपुर : 25 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फकुली ओपी से लेकर गरीब स्थान मंदिर तक पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व सिपाही की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के लिहाज से छह जगहों पर वाॅच टावर और गरीबनाथ मंदिर गेट से लेकर सकरी सरैया तक 13 जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंदिर परिसर के सामने पूर्ण बैरिकेडिंग समेत छाता बाजार से सरैयागंज टावर, वहां से डीएम आवास व गोला बांध रोड तक बैरिकेडिंग की गयी है.
इसके अलावा प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से 46 जगहों पर ड्राॅप गेट बनाए हैं ताकि कांवरियों को पहलेजा घाट से लेकर गरीब स्थान मंदिर तक कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. वहीं डीएम के निर्देश पर फकुली ओपी से लेकर तुर्की चौक व तुर्की चौक से लेकर रामदयालु चौक तक विशेष पुलिस गश्ती होगी. श्रावणी मेले की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने वैशाली पुलिस से भी मदद मांगी है.
264 पुलिस पदाधिकारी, 294 दंडाधिकारी व 1433 जवानों की होगी तैनाती. श्रावणी मेला में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने फकूली ओपी से गरीबनाथ मंदिर परिसर तक 264 पुलिस पदाधिकारी, 294 दंडाधिकारी और 1433 जवानों की तैनाती की है. वहीं मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version