मुजफ्फरपुर : सोमवार को शहरी क्षेत्र में सात फीडरों से जुड़े इलाके में दिन में बिजली आपूर्ति नहीं होगी. एबी केबुल बदलने व अन्य मेटेंनेंस कार्य के लिए छह फीडर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शट डाउन में रखा जायेगा. वही एक फीडर की बिजली आपूर्ति सिर्फ एक घंटे के लिए बाधित रहेगी.
फीडर प्रभावित इलाके
जीरोमाइल (खबड़ा फीडर) खबड़ा
जीरोमाइल प्रभात नगर
रेवा सेंट्रल बैंक माड़ीपुर रोड व पेट्रोल पंप के सामने वाले क्षेत्र
बटलर लड्डू बाबू चौक
बीबीगंज नंदपुरी
अघोरिया बाजार जकारिया कॉलोनी