रिश्तेदार बनकर किया विवाहिता का अपहरण

नगर थाना के नयी बाजार पटवा टोली की घटना विवाहिता के साथ ही घर से नकदी व तीन लाख के सामान को भी किया गायब न्यायालय के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी पुलिस कर रही मामले की जांच मुजफ्फरपुर : शादी के बाद रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति नयी बाजार पटवा टोली के एक नवविवाहिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:39 AM

नगर थाना के नयी बाजार पटवा टोली की घटना

विवाहिता के साथ ही घर से नकदी व तीन लाख के सामान को भी
किया गायब
न्यायालय के आदेश पर नगर थाने
में प्राथमिकी
पुलिस कर रही मामले की जांच
मुजफ्फरपुर : शादी के बाद रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति नयी बाजार पटवा टोली के एक नवविवाहिता का अपहरण कर तीन लाख के आभूषणों के साथ फरार हो गया. इस संबंध में
पीड़िता के पति अनिल कुमार लाट ने न्यायालय में नालिसी दर्ज करायी है. न्यायालय के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नयी बाजार पटवा टोली निवासी अनिल कुमार लाट की शादी 7 दिसंबर 2015 को भागलपुर निवासी शंभु प्रसाद चिरनिया की पुत्री शालू से हुई. शादी के बाद उसका हाल-चाल लेने एक व्यक्ति पहुंचा. पूछे जाने पर उसने अपना नाम मिराज बताया साथ ही शालू लाट का संबंधी बताया.
चचेरे भाई की शादी में रेणूकूट गयी थीं शालू
अनिल लाट का चचेरा भाई रेणूकूट में रहता है. 22 फरवरी 2016 को उसकी शादी थी. उक्त शादी में परिवार के सभी लोगों के साथ शालू भी वहां गयी थी. मिराज खान भी वहां पहुंच गया. परिवार के लोग शादी की रस्म में शामिल थे. इसी बीच मिराज घर से नकदी, कीमती आभूषण सहित तीन लाख के सामान व शालू को लेकर गायब हो गया. शालू के मोबाइल कॉल डिटेल से पूरे मामले की जानकारी होने के बाद अनिल ने न्यायालय में इस मामले की नालिसी न्यायालय में की. सुनवाई के बाद न्यायालय ने मो मिराज सहित चार लोगों शालू के पिता शंभु प्रसाद चिरनिया, रेणु देवी और रेश्मा देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस उपरोक्त चारों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version