मुजफ्फरपुर : अहियापुर के झपहां महमदपुर पुल पर सोमवार की दोपहर एक बस ने सामने से आ रहे ऑटो को रौंद दिया. इस घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में पांच बच्चे, तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं. घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्या, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने घटना को अप्राकृतिक आपदा मानते हुए मृतकों को साढ़े चार-साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 3:40 बजे सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से आ रही सरोवर रथ नामक बस ने विपरीत दिशा (जीरोमाइल की ओर से) से आ रहे एक ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. इसमें ऑटो चालक उमेश राय भी शामिल है.
वह मूल रूप से कोरलहिया का रहने वाला है. घटनास्थल पर मरने वालों में मीनापुर के रामपुर हरि स्थित कोइला स्थान की नीतू देवी, विशाल कुमार (10), मीनापुर के ही मोथहां निवासी हसीना खातून, डकरमा निवासी कृष्णनंदन साह, सीतामढ़ी के ओलीपुर मौना निवासी मो साहिल (4), मो सरताज (3), मो कोमद्दस (10), दो माह का एक शिशु व कोरलहिया निवासी उमेश राय शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलने पर शाम करीब चार बजे अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां एक घायल महिला रजिया प्रवीण उर्फ गिन्नी खातून को मृत घोषित कर दिया गया. वह सीतामढ़ी के ओलीपुर मौना की रहने वाली थी. घायलों में सहाना खातून, रहिशा खातून, प्रमिला देवी व एक अन्य अज्ञात शामिल हैं.