20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट में 26 शिक्षकों का टीइटी रिजल्ट फरजी

मुजफ्फरपुर : जिले में बंदरा के बाद गायघाट प्रखंड में भी 26 नियोजित शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी हैं. बीइओ की जांच में प्रखंड के 4 प्रखंड व 22 पंचायत शिक्षकों के टीइटी सर्टिफिकेट विभागीय सीडी से मेल नहीं खा रहे हैं. दो पंचायत शिक्षक मनिश कुमार व मो मकसूद आलम के […]

मुजफ्फरपुर : जिले में बंदरा के बाद गायघाट प्रखंड में भी 26 नियोजित शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी हैं. बीइओ की जांच में प्रखंड के 4 प्रखंड व 22 पंचायत शिक्षकों के टीइटी सर्टिफिकेट विभागीय सीडी से मेल नहीं खा रहे हैं. दो पंचायत शिक्षक मनिश कुमार व मो मकसूद आलम के बारे में तो यह भी पता नहीं चल सका कि किस पंचायत में नियोजित है.

यहां 24 शिक्षकों का फोल्डर नियोजन इकाइयां नहीं दे रहीं हैं, जिससे इनकी जांच नहीं हो रही है. बीइओ ने कहा है कि किसी तरह की त्रुटि हुयी हो या किसी को रिपोर्ट पर आपत्ति हो तो टीइटी के मूल अंक पत्र की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह बंदरा प्रखंड में भी मूल सीडी के मिलान से 75 पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का सर्टिफिकेट नहीं मिला.

बीइओ नहीं पूरी कर सके टीइटी सर्टिफिकेट की जांच. मुजफ्फरपुर. अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद बीइओ जिले के 15 प्रखंडों के टीइटी शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं कर सके हैं. पिछले सप्ताह बंदरा बीइओ ने जांच रिपोर्ट डीइओ कार्यालय में जमा कर दिया है. इसमें 73 शिक्षकों के सर्टिफिकेट का विभाग की मूल सीडी से मिलान नहीं हो सका है. विभाग को इंतजार है कि अन्य प्रखंडों से भी जांच रिपोर्ट मिल जाये, तो समेकित रिपोर्ट बनाकर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी.
इनके सर्टिफिकेट में मिली गड़बड़ी
प्रखंड शिक्षक : राम नारायण कुंवर- मवि महेशवारा, मदन सिंह- मवि मकरंदपुर बालक, सिंघासन साह- मवि सिवराहा तिरसठ व मृत्युंजय
नारायण सिन्हा- मवि जारंग.
पंचायत शिक्षक : पंकज कुमार- प्रावि जारंग मल्लाह टोला, संजुना कुमारी- प्रावि भुसरा मुशहर, संतोष पासवान- प्रावि असिया कनिया टोला, संजय कुमार गुप्ता- प्रावि भुसरा बालक, पप्पू कुमार- प्रावि चिरैया चमार टोला, शबनम आरा- प्रावि बखरी केशो, सुजय कुमार गुप्ता- प्रावि ककड़िया, सोनेलाल दास- प्रावि ककड़िया, चांदनी कुमारी- प्रावि ककड़िया पूर्वी, संतोष कुमार पासवान- प्रावि पटशर्मा पश्चिम टोला, रूपम कुमारी- प्रावि सर्वोदय बाघाखाल, रागिनी कुमारी- प्रावि पटशर्मा कन्या, हरिशंकर प्रसाद- प्रावि पटशर्मा पश्चिम धोबी टोला, प्रतिमा कुमारी- प्रावि रौना मुशहरी, पिंकी कुमारी व अविनाश कुमार- प्रावि बेरुआ पासवान टोला, शब्बीर अहमद- प्रावि साठा, अन्नू चौहान व कृष्ण कुमार- प्रावि फकीराडीह तथा नीतू कुमारी- प्रावि कन्या बेरुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें