आज बिहार का माहौल ऐसा हो गया है कि लोग घर से निकलते हैं, तो वापस घर आने के लिए भगवान से सलामती की दुआ मांगते हैं. उन्होंने इस कांड के सभी आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि इस कांड में सामाजिक स्तर से जो लोग दलित परिवार के लोगों की मदद की हैं, उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी जा रही है. मौके पर पार्टी के वरिष्ट नेता मदन चौधरी, रेयाज अहमद, राजू कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, लाल बाबू पटेल, समसेर आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Advertisement
दलितों पर अत्याचार सरकार की विफलता : उपेंद्र
पारू: बिहार सरकार पूरी तरह पंगु हो चुकी है. पूरा सूबा आतंक और अत्याचार की आग में जल रहा है. मुखिया नीतीश कुमार गहरी नींद में सो रहे हैं. उक्त बातें पारू में दलित युवकों का हाल जानने पहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज जो दलितों पर अत्याचार हो रहा […]
पारू: बिहार सरकार पूरी तरह पंगु हो चुकी है. पूरा सूबा आतंक और अत्याचार की आग में जल रहा है. मुखिया नीतीश कुमार गहरी नींद में सो रहे हैं. उक्त बातें पारू में दलित युवकों का हाल जानने पहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज जो दलितों पर अत्याचार हो रहा है, यह बिहार सरकार की विफलता के कारण है.
प्रदेश में कानून राज खत्म
सपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने दलित युवकों का हाल जाना. श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दलित युवकों को चोरी के मनगढ़ंत आरोप लगाकर मारपीट की गयी. उन्हें पेशाब पिला कर मानवीय संवेदना को तार-तार कर दिया गया. आज बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है. पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. अगर बिहार में कानून का राज होता, तो आरोपी जेल के सलाखों के पीछे होते. उन्होंने कहा कि सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 11 अगस्त को पटना के कारगिल चौक पर विशाल धारना प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement