हल्की बारिश में शहर जलमग्न
मुजफ्फरपुर : गुरुवार को हुई हल्की बारिश में शहर में चारों जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. शहर की कई मुख्य सड़कों पर घुटनों भर से अधिक पानी जमा हो गया. सबसे खराब स्थिति धर्मशाला चौक-इस्लामपुर रोड की थी. जहां दो फीट से अधिक पानी जमा हुआ था. वहीं स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी, जवाहर […]
मुजफ्फरपुर : गुरुवार को हुई हल्की बारिश में शहर में चारों जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. शहर की कई मुख्य सड़कों पर घुटनों भर से अधिक पानी जमा हो गया. सबसे खराब स्थिति धर्मशाला चौक-इस्लामपुर रोड की थी. जहां दो फीट से अधिक पानी जमा हुआ था. वहीं स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी, जवाहर लाल रोड, केदारनाथ रोड, अंडी गोला, तिलक मैदान, सूतापट्टी, गोला बांध रोड, चंद्रलोक चौक आदि जगहों पर भी जल जमाव की स्थिति थी. मोतीझील में वाहनों के झटके से कई दुकानों में पानी का रिसाव होने लगा. वहीं अंडी गोला रोड में जर्जर सड़क के कारण कई लोग
जल जमाव के दौरान गिरकर चोटिल हो गये. वहीं स्टेशन रोड में घुटनों भर से अधिक पानी था, इस कारण रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस हल्की बारिश ने नगर निगम के नाला उड़ाही की पोल खोल दी.