पहले जेसीबी व मजदूर का होता रहा इंतजार, फिर बारिश ने रोका अभियान

अहियापुर बाजार समिति कैंपस में अतिक्रमण हटाने का मामला मुजफ्फरपुर : अहियापुर बाजार समिति कैंपस से अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार को भी पूरा नहीं हो सका. अतिक्रमण हटाने पहुंचे मुशहरी सीओ नवीन भूषण पहले जेसीबी मशीन व मजदूर का घंटों इंतजार करते रहें. फिर जब बिना जेसीबी के ही अभियान शुरू हुआ. लेकिन महज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:01 AM

अहियापुर बाजार समिति कैंपस में अतिक्रमण हटाने का मामला

मुजफ्फरपुर : अहियापुर बाजार समिति कैंपस से अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार को भी पूरा नहीं हो सका. अतिक्रमण हटाने पहुंचे मुशहरी सीओ नवीन भूषण पहले जेसीबी मशीन व मजदूर का घंटों इंतजार करते रहें. फिर जब बिना जेसीबी के ही अभियान शुरू हुआ. लेकिन महज चंद दुकानों को ही हटाया गया कि तेज बारिश ने अभियान पर ब्रेक लगा दी. अब शुक्रवार को फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए वहां अभियान चलाया जायेगा.
गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे मुशहरी सीओ नवीन भूषण बाजार समिति कैंपस में बने प्रशासनिक भवन पहुंचे. वहां न तो जेसीबी मशीन था और न ही कोई मजदूर. उन्होंने तत्काल एसडीओ पूर्वी कार्यालय में कॉल किया व जेसीबी मशीन मुहैया कराने को कहा. लेकिन उस वक्त एसडीओ पूर्वी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में भ्रमण पर थे. इसके बाद सीओ ने डीसीएलआर पूर्वी को कॉल किया, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में कुछ मजदूरों की मदद से दुकानों काे हटाने का सिलसिला शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version