ट्रैफिक इंचार्ज मोहन कुमार सिंह ने बताया कि विनोद कुमार साह गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अपने घर से कल्याणी चौक पर ड्यूटी पर आ गये थे. इसी बीच उन्हें बहन की मौत की सूचना मिली. सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अपने साथी जवान को बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. थोड़ी ही देर बाद वे बोले कि मुझे घर जाना होगा. इसके बाद सीढ़ी से उतरने के क्रम में वह रोड पर गिरकर अचेत हो गये.
Advertisement
बहन की मौत के सदमे में होमगार्ड जवान ने दम तोड़ा
मुजफ्फरपुर : कल्याणी चौक पर गुरुवार की सुबह ट्रैफिक को संभालने पहुंचे होमगार्ड जवान विनोद कुमार साह सड़क पर गिड़कर अचेत हो गया. स्थानीय लोगों ने अचेत जवान को हरिसभा चौक स्थित उसके घर पहुंचाया. इसके बाद परिजन उन्हें एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वे 1986 में बिहार गृह रक्षा […]
मुजफ्फरपुर : कल्याणी चौक पर गुरुवार की सुबह ट्रैफिक को संभालने पहुंचे होमगार्ड जवान विनोद कुमार साह सड़क पर गिड़कर अचेत हो गया. स्थानीय लोगों ने अचेत जवान को हरिसभा चौक स्थित उसके घर पहुंचाया. इसके बाद परिजन उन्हें एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वे 1986 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी में शामिल हुए थे. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.
ट्रैफिक इंचार्ज मोहन कुमार सिंह ने बताया कि विनोद कुमार साह गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अपने घर से कल्याणी चौक पर ड्यूटी पर आ गये थे. इसी बीच उन्हें बहन की मौत की सूचना मिली. सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अपने साथी जवान को बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. थोड़ी ही देर बाद वे बोले कि मुझे घर जाना होगा. इसके बाद सीढ़ी से उतरने के क्रम में वह रोड पर गिरकर अचेत हो गये.
मूसलधार बारिश के बीच दी गयी श्रद्धांजलि : पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर होमगार्ड कार्यालय लाया गया. मूसलधार बारिश के बीच उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसके बाद हवलदार पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सलामी दी गयी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुरारी कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, विजय पांडेय आदि मौजूद थे.
गाड़ी खराब हाेने पर जवानों ने किया हंगामा : श्रद्धांजलि सभा के बाद जवान के शव को घर ले जाने के क्रम में गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद आक्रोशित जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में अधिकारियों ने दूसरी एंबुलेस की व्यवस्था कर शव को उनके घर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement