ट्रक ने कांवरिया को रौंदा लोगों ने जाम की सड़क
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के दीघड़ा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम करीब चार बजे अनियंत्रित ट्रक ने कांवरिया को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान गोपालगंज जिला के कलावती देवी के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने टायर […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के दीघड़ा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम करीब चार बजे अनियंत्रित ट्रक ने कांवरिया को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान गोपालगंज जिला के कलावती देवी के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिये. करीब एक घंटे बाद लोगों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा प्रमोद सिंह को आक्रोशितों का सामना करना पड़ा. काफी समझाने के बाद भी वे लोग उचित मुआवजे की मांग पर अड़ रहे. हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल के बाद वे लोग शांत हुए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. घटना के बाबत मृतक के परिजन ने उक्त ट्रक नंबर के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़
गोपालगंज जिला निवासी कलावती देवी मुहल्ले के करीब एक दर्जन लोगों के साथ कमांडर जीप से देवघर जा रही थी. इस बीच सदर थाना के दीघड़ा पेट्रोल पंप के समीप नाश्ते के लिये वह उतरी थी. इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.