पुलिस कर रही मामले की छानबीन, कहा शीघ्र होगी गिरफ्तारी
बकाया तगादा किया तो 54 लाख मांगी रंगदारी... मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सुतापट्टी शीतला गली स्थित खालसा हैंडलूम के संचालक मनिंदर सिंह से 54 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनसे यह रंगदारी ब्रह्मपुरा के विनोद कुमार साह ने मांगी है. विनोद कुमार साह व्यवसाय के नाम पर उनके दुकान से करीब 65 हजार […]
बकाया तगादा किया तो 54 लाख मांगी रंगदारी
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सुतापट्टी शीतला गली स्थित खालसा हैंडलूम के संचालक मनिंदर सिंह से 54 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उनसे यह रंगदारी ब्रह्मपुरा के विनोद कुमार साह ने मांगी है. विनोद कुमार साह व्यवसाय के नाम पर उनके दुकान से करीब 65 हजार के कपड़े लिये थे. इसमें बकाया 55 हजार का तगादा करने पर मनिंदर सिंह के दुकान पर पहुंच उनके साथ मारपीट की. सादे कागज पर जबरन दस्तखत कराया और 54 हजार की रंगदारी मांग दी. मामले की नालिसी न्यायालय में दर्ज करायी गयी थी. न्यायालय के आदेश पर नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
वहीं कुछ दिन पहले विनोद कुमार गुप्ता ने भी नगर थाने में आवेदन देकर मानिंदर पर 54 लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी करायी थी. बताया जाता है कि ब्रह्मपुरा के विनोद कुमार साह हमेशा उनकी दुकान से कपड़े की खरीदारी करते थे. इसी क्रम में नौ जनवरी को 34 हजार, 344 रुपये का कपड़ा लिया. इस खरीदारी में उन्होंने दस हजार रुपये चुकता किये. फिर 15 जनवरी को 30 हजार, 515 रुपये का कपड़ा उधार लिया. निर्धारित अवधि पर बकाया नहीं लौटाने पर मनिंदर ने उनसे तगादा किया.
इसपर
आगबबूला हुए विनोद अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उसके यहां पहुंच गये और उसे बकाया रुपये भूल जाने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट के बाद उससे चार सादे कागजातों पर जबरन दस्तखत कराया गया और इसके बाद 54 लाख की रंगदारी की मांग की गयी. इस घटना से मनिंदर और उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया.
कोर्ट में दर्ज करायी नालिसी. इस घटना के बाद मनिंदर नगर थाना पहुंचा. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया तो न्यायालय का सहारा लिया. न्यायालय में परिवाद संख्या-1191/16 दर्ज कराया. न्यायालय के आदेश पर नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
रेडिमेड व्यवसायी मनिंदर सिंह ने ब्रह्मपुरा के विनोद कुमार साह पर लगाया आराेप
सुतापट्टी में है मनिंदर सिंह की थोक रेडिमेड की दुकान
जनवरी में दुकान से लिया था 55 हजार का कपड़ा
