बिहार : मुजफ्फरपुर में दस लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मकान निर्माण कराने पर स्थानीय नेता रंजीत सहनीद्वारा दस लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है़ वहीं रंगदारी दिये बिना उस जमीन पर मकान का काम करवाने पर हत्या की धमकी दी गयी है़ इस संबंध में कांटी थाना के गोदई फुलकाहां निवासी कमल किशोर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 10:51 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में मकान निर्माण कराने पर स्थानीय नेता रंजीत सहनीद्वारा दस लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है़ वहीं रंगदारी दिये बिना उस जमीन पर मकान का काम करवाने पर हत्या की धमकी दी गयी है़ इस संबंध में कांटी थाना के गोदई फुलकाहां निवासी कमल किशोर सिंह ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकीदर्ज करायी है़ इसमें दाउदपुर कोठी निवासी रंजीत सहनी व मंजीत सहनी को आरोपित बनाया है़ ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव खुद मामले की छानबीन कर रहे है़ं

दर्ज प्राथमिकी मेंश्री सिंह ने बताया है कि उसकी मां गुलाब देवी 24 अप्रैल, 2012 को दाउदपुर कोठी निवासी संजय कुमार से जमीन खरीदी थी़ केवाला के बाद उक्त जमीन पर बाउंड्री बना कर छोड़ दिया था़ बीते दो जुलाई को वहां मकान निर्माण करानेके हेतु बालू गिट्टी और अन्य सामग्री गिड़ाकर मकान निर्माण शुरू कर दिया़ इस बीच जमीन की उत्तर दिशा में एस्बेस्टस डाल कर झोंपड़ी भी बनवा दिया गया़

इस बीच ईद के मौके पर मिस्त्री और मजदूर छुट्टी पर चले गये़ इस कारण काम बंद हो गया़ दो-तीन दिन इंतजार के बाद भी वे काम पर नहीं लौटे, तो वह भी घर वापस आ गया़ कमल किशोर सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते नौ जुलाई को आरोपित रंजीत सिंह ने उक्त जमीन पर बनी बाउंड्री को तोड़ दिया़ वहीं वहां रखे करीब पचास हजार की संपत्ति को भी नष्ट कर दिया़ इसकी सूचना पड़ोसी द्वारा मिलने के बाद जब वह अपनी जमीन पर पहुंचा़

रंजीत सहनी से घटना के कारण के बारे में पूछा तो बताया कि हम यहां के दबंग है़ अगर यहां बसना है तो दस लाख रंगदारी देना होगा़ अगर रंगदारी नहीं दी और इसके बावजूद मकान का काम शुरू किया ताे तुम्हारी हत्या करवा दूंगा या फिर किसी हत्या के मुकदमे में फंसा दूंगा़

Next Article

Exit mobile version