19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि, हड़कंप

मुजफ्फरपुर : मॉनसून सीजन में ही जिले में डेंगू का कहर शुरू हो गया है. झपहां की गुड़िया कुमारी के बाद अब औराई स्थित सरचिया के 15 वर्षीय बिट्टू चौधरी में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसेएमसीएच में हुई बिट्टू की एलिसा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिले में दो डेंगू के मरीज […]

मुजफ्फरपुर : मॉनसून सीजन में ही जिले में डेंगू का कहर शुरू हो गया है. झपहां की गुड़िया कुमारी के बाद अब औराई स्थित सरचिया के 15 वर्षीय बिट्टू चौधरी में

डेंगू की पुष्टि हुई है. एसेएमसीएच में हुई बिट्टू की एलिसा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है.
जिले में दो डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. चिंता इस बात की है कि मानसून सीजन में ही डेंगू का यह हाल है तो मानसून के बाद क्या होगा. डेंगू के मरीज मिलने के बाद सीएस डॉ
ललिता सिंह ने
सभी पीएचसी प्रभारियों को डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों को एसकेएमसीएच भेज कर एलीसा टेस्ट कराने के लिए कहा है. साथ ही डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गयी है.
बचाव की जागरूकता से पहले मर्ज शुरू
मुख्यालय ने सीएस को पत्र भेज कर डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया था. पत्र में कहा गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया जाये. साथ ही डेंगू के संभावित मरीजों को एलीसा टेस्ट करा कर उसके इलाज की व्यवस्था की जाये. लेकिन विभाग की आेर से जागरूकता अभियान से पहले ही जिले में बीमारी की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अभी तक विभाग की ओर से बचाव जागरूकता के लिए गांवों में अभियान की शुरुआत नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें