निगरानी कोर्ट ने दर्ज परिवाद में तत्कालीन उप प्रबंधक का नाम जोड़ने का दिया आदेश

मुजफ्फरपुर:विशेष निगरानी न्यायाधीश डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने परिवादी के आवेदन पर सुनवाई करते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के तत्कालीन उप महाप्रबंधक के नाम आरोपितों के नाम के साथ जोड़ने का आदेश दिया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र सोडा गोदाम लक्ष्मी चौक निवासी रंभा देवी ने विशेष निगरानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:47 AM
मुजफ्फरपुर:विशेष निगरानी न्यायाधीश डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने परिवादी के आवेदन पर सुनवाई करते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के तत्कालीन उप महाप्रबंधक के नाम आरोपितों के नाम के साथ जोड़ने का आदेश दिया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र सोडा गोदाम लक्ष्मी चौक निवासी रंभा देवी ने विशेष निगरानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था.

इसमें एस्सेल विद्युत केंद्र माड़ीपुर के बिजनेश हेड संजय कुमार, निगरानी हेड धर्मेंद्र चौहान, एरिया मैनेजर नीरज सिंह, अभियंता कुंदन प्रकाश समेत सात लोगों को आरोपित बनाया था. इसी मामले में परिवादकर्ता रंभा देवी ने न्यायालय में 19 अप्रैल 2016 को आवेदन देकर न्यायालय से तत्कालिन उप महाप्रबंधक का नाम जोड़ने का आग्रह किया था. न्यायालय ने उनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए उप महाप्रबंधक का नाम आरोपितों के नाम के साथ जोड़ने का आदेश दिया है. परिवादकर्ता ने दायर परिवाद में आरोप लगाया था कि सभी आरोपित 25 जून 2015 को मेरे घर पर आये और मेरे घर में लगे विद्युत कनेक्शन व मीटर की जांच करने लगे और बोले कि गड़बड़ी है. एक लाख रुपये घूस दीजिए तो सुधार हो जायेगा. जब मैं घूस देने से इनकार की तो मनमाने ढंग से मेरे नाम आठ लाख अठारह हजार चार सौ रुपये का बिजली बिल भेज दिया.

प्राचार्या से मारपीट का मामला दर्ज : अहियापुर के बैरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्राचार्य से मारपीट के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आरोपित मास्टर पर मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, स्कूल के महत्वपूर्ण अभिलेख को नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि सोमवार को स्कूल में लेट से आने पर प्राचार्या नूतन रानी ने मो. सरवर निजाम से कारण बताने को कहा था. इस पर निजाम ने चाकू से हमला करने की कोशिश की थी. निजाम पर सरकारी कागज को भी नष्ट करने का आरोप था.
खाना बनाने के दौरान झुलसकर महिला की मौत : खाना बनाने के दौरान झुलसकर महिला की मौत मंगलवार की दोपहर एसकेएमसीएच में इलाज के दोरान हो गयी. वह सीतामढ़ी के परसौनी थाने के कठौत गांव निवासी ध्रुव जी पांडेय की पत्नी 32 वर्षीय रजनी देवी थी. इस बाबत एसकेएमसीएच ओपी पुलिस ने पति का बयान दर्ज कर शव की पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. पति ने बताया कि सोमवार की शाम खाना बनाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर में भरती कराया. तैनात चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
मारपीट कर जेसीबी चालक से 52 हजार रुपये छीना : करजा थाने के महमदपुर में जेसीबी चालक के साथ मारपीट कर रविवार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वह सरैया थाने के गोपीनाथपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मनोज सहनी है. उसे इलाज के एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. मंगलवार को एसकेएमसीएच ओपी पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसने बताया कि वाहन लगा कर 52 हजार रुपया लेकर घर लौट रहा था. महमदपुर के पास गुड्डु सहनी, चंदनसहनी,राजन राय,विकास राय सभी ने उसे घेर लिया. पिस्तौल के बल पर मारपीट करते हुए 52 हजार रुपये छीन लिया.
हत्या के मामले में आजीवन कारावास : हत्या मामले की सुनवाई करते रहे जिला सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने दोषी पाते हुए औराई थाना क्षेत्र के जोंकी निवासी कारी राय को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनायी है. जानकारी हो कि औराई थाना क्षेत्र के जोंकी निवासी उपेंद्र राय की हत्या वर्ष 1995 में गोली मारकर कर दी गयी थी. जिसके बाद मृतक के भाई राम शिकिल राय के बयान पर ग्रामीण देवकुमार राय,शंभु राय, मिथलेश राय एवं कारी राय के विरुद्ध औराई पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
हत्या के आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार : मड़वन. रुपौली गांव में भूमि विवाद में हुई दो भाइयों की मौत के मामले में आरोपितों के घर मंगलवार को डुगडुगी बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. आरोपितों को चोबीस घंटे में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर कुर्की जब्त की जायेगी. करजा थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी के साथ जैतपुर प्रभारी संजय पाठक व पानापुर ओपी प्रभारी नसीम अहमद रुपौली गांव पहुंचे. यहां आरोपित अंजनी चौधरी, अनोज चौधरी व गांव के विकास चौधरी के घर इश्तेहार चिपकाया.
जमीन विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल : नगर थाना के बालूघाट में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. चिकित्सकों ने घायल संजय सहनी को एसकेएमसीएच रेफर किया है.
श्रीराम व एलएंडटी फाइनेंस कंपनी चोरी मामले में दो गिरफ्तार : भगवानपुर चौक के अल हीरा कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीराम व एलएंडटी फाइनेंस कंपनी का कैश बॉक्स काटकर 8 लाख 37 हजार रुपये की चोरी के मामले में सोमवार की रात पुलिस ने दो अपराधियों विजय कुमार व नवल साह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी ब्रह्मपुरा के सिकंदरपुर कुंडल से की गयी है. पुलिस ने दोनों के पास से चार कारतूस व चोरी के 24,700 रुपये बरामद किये हैं. उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version