बादल रहेंगे, बरसेंगे नहीं
मुजफ्फरपुर : अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेगें. लेकिन खुल कर बारिश नहीं होगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 व न्यूनतम 25 – 27 डिग्री सेल्सियस के बीच […]
मुजफ्फरपुर : अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेगें. लेकिन खुल कर बारिश नहीं होगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 व न्यूनतम 25 – 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान पुरबा हवा आठ से 15 किलोमीटर के गति से चलने का अनुमान है. आद्रता सुबह में 90 व दोपहर में 75 प्रतिशत रहेगा. पिछले तीन महीने के वषार्पात पर गौर करें तो जिले में सिर्फ मई माह में ही अच्छी बारिश हुई है. जून व जुलाई में औसत से काफी कम बारिश हुआ है. मॉनसून के सक्रिय होने के बाद भी अब तक मूसलाधार बारिश नहीं हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जून में औसत से 110 मिमी कम बारिश हुई है.
कम बारिश धान की रोपनी प्रभावित हुआ है.
महीना सामान्य वर्षापात वास्तविक वर्षापात अंतर
मई 47.8 86.4 + 38.6
जून 164.1 54.1 – 110
जुलाई 304.8 227.3 – 77