अहियापुर से पिकअप समेत अगवा चालक 24 घंटे में बरामद
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के धर्मकांटा के समीप स्थित एक गैरेज से दो सौ कार्टून डालडा लदे पिकअप को चालक समेत अगवा कर लिया. घटना के 24 घंटे के अंदर डालडा को गौराैल थाना व पिकअप को मनियारी थाना बरामद कर लिया गया. घटना के बाबत बुधवार की शाम अहियापुर थाना के गणेशपुर निवासी चालक […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के धर्मकांटा के समीप स्थित एक गैरेज से दो सौ कार्टून डालडा लदे पिकअप को चालक समेत अगवा कर लिया. घटना के 24 घंटे के अंदर डालडा को गौराैल थाना व पिकअप को मनियारी थाना बरामद कर लिया गया. घटना के बाबत बुधवार की शाम अहियापुर थाना के गणेशपुर निवासी चालक रीतेश कुमार ने थाने पहुंच मामले की जानकारी दी़
चालक रीतेश ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उसने बाजार समिति से डालडा लोड किया था. उसकी डिलिवरी मोतिहारी में करनी थी. देर रात धर्मकांटा के समीप गाड़ी लगाकर सो गया था.
इस बीच वैशाली जिले के गौरोल निवासी नीरज कुमार ने उसे सोये अवस्था में अगवा कर लिया. जब नींद खुली तो मनियारी थाना क्षेत्र के एक चौर में खुद को पाया. स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना मालिक को दी. फिर गौरौल पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि पुलिस ने डालडा को जब्त कर लिया है.
देर शाम उक्त पिकअप को मनियारी थाना क्षेत्र से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया गया है.