पूरे दिन बिजली कट से परेशान रहे लोग मिस्कॉट पावर सबस्टेशन को कराया बंद
मुजफ्फरपुर. जिले में बिजली की समस्या एक बार फिर गहरा गयी है. चंदवारा इलाके में पूरे दिन शटडाउन की स्थिति रही, तो रात में ब्रेकडाउन से लोग परेशान रहे. दूसरी तरफ िबजली संकट से आक्रोशित मिठनपुरा के लोगों ने िमस्कॉट पावर सब स्टेशन को बंद करा दिया. उनका कहना था कि हमारे इलाके की िबजली […]
मुजफ्फरपुर. जिले में बिजली की समस्या एक बार फिर गहरा गयी है. चंदवारा इलाके में पूरे दिन शटडाउन की स्थिति रही, तो रात में ब्रेकडाउन से लोग परेशान रहे. दूसरी तरफ िबजली संकट से आक्रोशित मिठनपुरा के लोगों ने िमस्कॉट पावर सब स्टेशन को बंद करा दिया. उनका कहना था कि हमारे इलाके की िबजली काट कर अघोरिया बाजर फीडर को दी जाती है. दिनभर िबजली नहीं िमलने से लोग परेशान रहे.उद्यमी को इंडस्ट्रीयल एरिया बेला में फैक्टरियां चलाने में मुश्किल हो रही है. डीएम धमेंद्र सिंह इस बाबत तुरंत मामले को देखने की बात कही. कहा कि आपूर्ति गड़बड़ है, तो इसे हर हाल में ठीक कराया जायेगा.
चारों तरफ आंदोलन फिर भी नहीं सुन रहा एस्सेल: बिजली संकट से परेशान लोग अब एक बार फिर सड़क पर उतरना शुरू कर दिये हैं. दो साल पूर्व की तरह शहर में बिजली की व्यवस्था दिख रही है. पिछले दिनों अखाड़ाघाट पुल को जाम कर दिया था. एसकेएमसीएच फीडर में तोड़फोड़ की गयी थी. गायघाट में भी जबरदस्त तरीके से आंदोलन हुआ. इसके अलावा मिठनपुरा के लोग बैठक कर सीएम व ऊर्जा सचिव का पुतला फूंकने का निर्णय लिया हैं.
लोगों के आक्रोश के बाद भी एस्सेल के अधिकारी व्यवस्था को सुधारने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा कहते हैं कि अगर आपूर्ति इस तरह से रही, तो इस बार बिजली बिल का भुगतान करने से पहले एस्सेल को लीगल नोटिस भेजेंगे. जरूरत पड़ी को एफआइआर भी करायेंगे. सुबह से देर रात तक प्रभावित रहा मिस्कॉट फीडर: समाहरणालय व डीएम आवास एरिया में लगातार बिजली मिलने के बाद सबसे ज्यादा बिजली किसी फीडर को मिलता है तो वह मिस्कॉट का अघोरिया बाजार फीडर है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मिस्कॉट पीएसएस की स्थिति काफी गड़बड़ है. जबकि, इन दिनों बाबा नगरी में जलाभिषेक करने के लिए जो कांवरियां पहलेजा से जल लेकर पहुंचते है. तो सबसे अधिक इलाका मिस्कॉट का ही पड़ता है.
बावजूद बिजली की स्थिति को सुधारने की प्रक्रिया नहीं चल रही है. बुधवार को सुबह से देर रात तक अघोरिया बाजार फीडर की बिजली बाधित रही. बीच में आधे घंटे के लिए बिजली आती थी, लेकिन ट्रीप करने के तुरंत बाद गुल हो जा रही थी. रात में लोगों को काफी देर तक बिजली नहीं मिली.