एस्सेल ने कहा: आठ दिन और सतायेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चल रहे डबल सर्किट प्रोजेक्ट वर्क व नये ग्रिड निर्माण को लेकर लोगों को बिजली संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह समस्या 10-12 अगस्त तक रहेगी. डबल सर्किट प्रोजेक्ट वर्क के कारण खासकर जीरोमाइल, चंदवारा, मिठनपुरा, मुशहरी, सिकंदरपुर व इसके आसपास इलाके के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 2:45 AM
मुजफ्फरपुर: बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चल रहे डबल सर्किट प्रोजेक्ट वर्क व नये ग्रिड निर्माण को लेकर लोगों को बिजली संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह समस्या 10-12 अगस्त तक रहेगी. डबल सर्किट प्रोजेक्ट वर्क के कारण खासकर जीरोमाइल, चंदवारा, मिठनपुरा, मुशहरी, सिकंदरपुर व इसके आसपास इलाके के लाेगों को लोडशेडिंग कर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं मोतीपुर व बोचहां इलाके की बिजली भी इन दिनों लगातार गायब रह रही है. इन इलाके में जो हाइटेंशन तार सप्लाई है. उसको बाइपास कर दोनों ग्रिड को सप्लाई होनेवाली लाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है.
इसकी वजह से 24 घंटे में इन दिनों मात्र 10-12 घंटे ही बिजली मिल रही है. हालांकि, एस्सेल अधिकारियों का कहना हैं कि सात से आठ अगस्त तक अखाड़ाघाट पुल के समीप चल रहे 33 हजार केवीए के लाइन खींचने के कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद ग्रिड से आवंटन फूल मिलने पर लोगों को बिजली भी नियमित सप्लाई की जायेगी.
झील नगर में अंडर ग्राउंड खींचा जा रही लाइन. बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से डबल सर्किट के लिए 33 केवीए का जो लाइन खींचा जा रही है. उसे झील नगर बस्ती से होकर गुजरना है. इस कारण वहां के लोग लाइन को इस रूट से गुजरने पर आपत्ति कर रहे हैं. हालांकि, एस्सेल ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर घनी बस्ती वाले इलाके में हाइटेंशन तार को अंडर ग्राउंड खींचने का काम शुरू कर दिया है. यह कार्य भी अंतिम चरण में है. इस कार्य को पूरा होने के बाद आधे शहर की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी. वहीं भिखनपुरा ग्रिड का जो लोड है. उसमें भी कमी आयेगी.
बेला, मिस्कॉट व चंदवारा को दो तरफ से मिलेगी लाइन
शहर के सबसे महत्वपूर्ण बेला, मिस्कॉट व चंदवारा पावर सबस्टेशन को एसकेएमसीएच व रामदयालुनगर दोनों ग्रिड से बिजली आपूर्ति करने की योजना है. अभी बेला को रामदयालु व मिस्कॉट एवं चंदवारा को एसकेएमसीएच भिखनपुर ग्रिड से बिजली मिलती है. तीनों पावर सब स्टेशन को हाल ही बने भिखनपुर एसकेएमसीएच ग्रिड से जोड़ने की एस्सेल की है. इस कार्य को पूरा होने के बाद शहर व इससे सटे ग्रामीण इलाके के करीब पांच लाख आबादी को बड़ी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version