मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की दोपहर नवजात की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया़ करीब आधा घंटा तक हंगामे के बाद डॉक्टरों ने घटना की सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी.
नवजात की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की दोपहर नवजात की मौत हो गयी़ इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया़ करीब आधा घंटा तक हंगामे के बाद डॉक्टरों ने घटना की सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. […]
प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. फिर डॉक्टर और पुलिस ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार से बातचीत कर मामले को शांत कराया. नवजात की मां का इलाज उसी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
पूर्वी चंपारण जिला के फेनहरा गांव निवासी सनोज कुमार की पत्नी रानी देवी को मंगलवार को डिलेवरी के लिए झिटकहियां स्थित निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. रानी ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था. डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित बताया था. गुरुवार दोपहर अचानक नवजात की स्थिति बिगड़ गयी. परिजन जब तक डॉक्टर को सूचना देते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों का कहना था कि जन्म से समय बच्चे के स्थिति सामान्य थी. अचानक स्थिति बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी.
झिटकहियां में हुई घटना
पूर्वी चंपारण के फेनहरा गांव निवासी है पीड़ित परिवार
तीन दिन पूर्व ऑपरेशन के बाद हुआ था बच्चे का जन्म
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिर मामला शांत हुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है