संघ को प्री-पेड ऑटो का किराया चार्ट सौंपा

मुजफ्फरपुर : 15 अगस्त से जंकशन पर लागू होने वाले प्री-पेड ऑटो सेवा को लेकर तय भाड़ा को रेल पुलिस अंतिम रूप देने में जुटी है. परिवहन विभाग व ऑटो संघ की तरफ से जंकशन से शहर व आसपास के इलाके में चलने वाली ऑटो का तय भाड़ा का चार्ट देने के बाद रेल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 3:57 AM

मुजफ्फरपुर : 15 अगस्त से जंकशन पर लागू होने वाले प्री-पेड ऑटो सेवा को लेकर तय भाड़ा को रेल पुलिस अंतिम रूप देने में जुटी है. परिवहन विभाग व ऑटो संघ की तरफ से जंकशन से शहर व आसपास के इलाके में चलने वाली ऑटो का तय भाड़ा का चार्ट देने के बाद रेल पुलिस ने इसमें संशोधन कर एक अपना रेट तय किया है. जिसे लागू करने से पूर्व एक बार अवलोकन करने के लिए संघ को सौंप दिया है.

संघ से दो दिनों के भीतर इसमें अगर कोई आपत्ति है, तो उसे देने को कहा है. इसके बाद फाइनल कर 15 अगस्त से लागू करने पर मुहर लगा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version