11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मापी से सुलझेगा सेना व प्रभात तारा स्कूल का विवाद

मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सेना व प्रभात तारा स्कूल प्रबंधन के बीच जमीन को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. गुरुवार को विवाद सुलझाने के लिए डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व मुशहरी सीओ नवीन भूषण कर्मचारी व अमीन के साथ मौके पर पहुंचे. सेना के कर्नल व स्कूल की प्राचार्या सिस्टम […]

मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सेना व प्रभात तारा स्कूल प्रबंधन के बीच जमीन को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. गुरुवार को विवाद सुलझाने के लिए डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां व मुशहरी सीओ नवीन भूषण कर्मचारी व अमीन के साथ मौके पर पहुंचे. सेना के कर्नल व स्कूल की प्राचार्या सिस्टम मैरी रावत के साथ वार्ता की. दोनों पक्षों की ओर से जमीन के कागजात भी दिखाये गये. हालांकि काफी देर तक वार्ता के बाद भी विवाद नहीं सुलझा. तय हुआ कि सरकारी अमीन व स्कूल प्रबंधन की ओर से रखे गये अमीन की मौजूदगी में जमीन की मापी होगी. हालांकि मापी के लिए कोई तारीख तय नहीं हो सकी.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए आये कुछ अभिभावकों ने सेना के क्वार्टर के समीप अपनी बाइक लगा दी थी. इस पर आपत्ति जताते हुए सेना के जवानों ने बाइक की हवा निकाल दी. इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से की. उनके निर्देश पर डीसीएलआर पूर्वी व मुशहरी सीओ गुरुवार को चक्कर मैदान पहुंचे.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रभात तारा स्कूल के बगल में जो सड़क बनी है, वह उनकी ही जमीन में है. उसके बावजूद सड़क के बाद भी पांच-छह फीट जमीन उन्होंने छोड़ रखी है. बावजूद लोग क्वार्टर के पास आकर बाइक व साइकिल लगाते हैं. कुछ लोग इस दौरान शौच भी करते हैं. वहीं प्राचार्या का कहना था कि सड़क के बाद सेना जिस पांच-छह फीट जमीन छोड़ने की बात कह रही है, वहां पहले नाला था, जो अब भर गया है.
अभिभावकों की गाड़ियों से जवानों ने निकाली हवा, डीएम से शिकायत
डीसीएलआर पूर्वी व मुशहरी सीओ की मौजूदगी में हुई वार्ता में बनी सहमति
दोनों तरफ से दिखाये गये जमीन के कागजात
सेना व प्रभात तारा स्कूल के बीच जमीन का विवाद है. दोनों ओर से जमीन के कागजात दिखाये गये हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से सबमिट नहीं किया गया है. कागजात मिलने के बाद सरकारी व स्कूल प्रबंधन की ओर से रखे गये अमीन की मौजूदगी में मापी करायी जायेगी. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. फिलहाल पूरे अनुमंडल में एक अमीन है, जिस पर पहले से ही वर्क लोड है.
– मो शाहजहां, डीसीएलआर पूर्वी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें